रायपुर। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय के प्रयासों व केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण व केंद्रीय वाणिज्य कर मंत्री पीयूष गोयल से हुए पत्र व्यवहार के पश्चात देशभर के कपड़ा उद्योग क़ारोबाारियों की मांग के मद्देनज़र जीएसटी को 12 प्रतिशत करने की जगह  पूर्ववत 5 प्रतिशत रखे जाने पर राजधानी के दि रायपुर थोक कपड़ा व्यापारी संघ लि. ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री साय के प्रति आभार व्यक्त किया है। संघ के अध्यक्ष चंदर विधानी ने विगत दिनो  श्री साय को सौंपे गए अपने आभार पत्र में कहा है कि केंद्र सरकार के इस फैसले के दृष्टिगत आज का दिन कपड़ा क़ारोबारियों के लिए महत्वपूर्ण है, जिसके लिए कपड़ा क़ारोबारी सतत संघर्षरत थे। केंद्र सरकार द्वारा कपड़ा उद्योग के सफल संचालन के लिए जीएसटी दरों को घटाए जाने के निर्णय का स्वागत करते हुए श्री विधानी ने इस दिशा में सकारात्मक सहयोग और केंद्रीय मंत्री द्वय से किए गए पत्र व्यवहार के लिए श्री साय का आभाार माना है और केंद्र सरकार से अपेक्षा की है कि जीएसटी की यह दर भविष्य में भी यथावत रखी जाए ताकि कपड़ा उद्योग पर इसका नकारात्मक प्रभाव न पड़े क्योंकि कपड़ा आम आदमी के उपयोग की एक आवश्यक वस्तु है।