रायपुर। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता संजय श्रीवास्तव ने कहा कि कांग्रेस पहले तो चोरी कर रही है और सीना जोरी भी कर रही है। डायरी प्रकरण में प्रदेश की कांग्रेस सरकार पूरी तरह से बैकफुट पर आ गई और जब यह मामला फंसता नजर आ रहे है तो पुलिस कार्यवाही का सहारा लेकर केवल मात्र भ्रम फैलाने का काम कर रही हैं। इस पूरे मामले में जिस व्यक्ति का डायरी प्रकरण में जिस अधिकारी की संलिप्तता है उसे उकृत किया जा रहा है और कार्यवाही के नाम पर केवल मात्र दिखावा कर रहा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस किस मुंह से माफीनामा की बात कह रही है। इस पूरे मामले में प्रदेशक की कांग्रेस सरकार के इशारे पर जिनकी गिरफ्तारी हुई है उनमें से एक कांग्रेस के वरिष्ठ नेता है। तो फिर कहीं न कहीं इस पूरे मामले की जड़े गहरी है और प्रदेश के मुख्यमंत्री प्रदेश के शिक्षा मंत्री को बचाने में लगे हुए है जिन पर पूर्व में भी उनके दल के ही विधायकों ने ही आरोप लगाया था कि शिक्षा मंत्रालय भ्रष्टाचार का सबसे बड़ा केन्द्र बन गया है और जिस तरह से शिक्षा मंत्री के बंगले से कई कर्मचारियों को लगातार बदला जाना इस बात को इंगित करता है कि भारी भ्रष्टचार के बीच शिक्षा मंत्री केवल सत्ता के आनंद में व्यस्त है। इस पूरे मामले की उच्च स्तरीय जांच एसआईटी प्रिय कांग्रेस को एसआईटी गठन कर करना चाहिए।