राहुल गांधी भूपेश बघेल से पूछें कि कोरोना काल में असंगठित मजदूरों के लिए उन्होंने क्या किया- सुनील सोनी
रायपुर। भारतीय जनता पार्टी के रायपुर सांसद सुनील सोनी ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को यह सलाह दी है कि वे छत्तीसगढ़ दौरे में आ रहे हैं तो मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से यह जानकारी जरूर ले लें कि कोरोना काल में असंगठित क्षेत्र के मजदूरों के लिए उन्होंने क्या किया है। सांसद श्री सोनी ने कहा कि राहुल गांधी ने राष्ट्रपति के अभिभाषण पर असंगठित क्षेत्र के मजदूरों के लिए बहुत सारी बातें कहीं इसलिए अब उनका पहला दायित्व यह बन जाता है कि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री से पूछें की कोरोना काल में असंगठित क्षेत्र के मजदूरों के लिए उन्होंने उस प्रयोजन के लिए रखे गए 600 करोड़ में से एक भी ढेला क्यों नहीं दिया जबकि अन्य राज्यों ने अपने अपने राज्य के असंगठित क्षेत्र के मजदूरों के लिए आर्थिक मदद देने के लिए कोई कमी नहीं रखी। इसके बावजूद छत्तीसगढ़ की भूपेश बघेल सरकार ने असंगठित क्षेत्र के मजदूरों के लिए कुछ भी नहीं किया और अब खेतिहर मजदूरों के नाम पर राजनीति कर रहे हैं।
सांसद श्री सोनी ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास के लाखों गरीबों के मकान पर भूपेश बघेल की कुदृष्टि क्यों पड़ गई और नल जल योजना में क्या घपला हुआ जिससे टेंडर निरस्त हो गए और नल जल योजना में अनावश्यक विलम्ब हुआ, यह भी राहुल गांधी भूपेश बघेल से जवाब मांग सकें तो मांग लें।
सांसद सुनील सोनी ने कहा कि कोरोना काल में शराब पर सेस लगाकर जो करीब 400 करोड़ की रकम उगाही गई है उसमें भी स्वास्थ्य क्षेत्र पर एक भी पैसा खर्च नहीं किया गया है तो ऐसा क्यों किया गया। क्या यह स्वास्थ्य मंत्री और सत्ता संघर्ष में अपने प्रतिद्वंद्वी के विरुद्ध जन असंतोष भड़काने के इरादे से किया गया है, राहुल गांधी को भूपेश बघेल से यह जानकारी भी लेना चाहिए।