रायपुर। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता संजय श्रीवास्तव ने कहा है कि कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के साथ छत्तीसगढ़ और राजस्थान के मुख्यमंत्रियों की छत्तीसगढ़ में राजस्थान के लिए आवंटित कोल ब्लॉक से खनन की अनुमति के मुद्दे पर बैठक घोर असंवैधानिक और आपत्तिजनक है। श्रीवास्तव ने कहा कि रविवार को राहुल-प्रियंका के साथ हुई बैठक में मुख्यमंत्री द्वय के लाख इंक़ार के बाद भी यह बात आईने की तरह साफ़ नज़र आ रही है कि मुख्यमंत्री झूठ फैलाकर प्रदेश की मूल्यवान खनिज संपदा पर निर्णय का अधिकार श्री राहुल गांधी को दे रहे हैं। श्री श्रीवास्तव ने सवाल किया कि कोल ब्लॉक के मुद्दे को लेकर छत्तीसगढ़ की सम्पदा का फ़ैसला राहुल गांधी और प्रियंका वाड्रा किस हैसियत से कर रहे हैं? क्या अभी तक ‘हिस्सा’ तय नहीं हो पाने के कारण मामला फँसा हुआ था? और, शायद अब ‘सबकुछ’ तय हो जाएगा! श्री श्रीवास्तव ने सवाल दागा कि एक संविधाानेतर शख़्सियत को राज्य के खनिज संसाधन के बारे में क्या कोई फ़ैसला लेने का हक़ है? आख़िर किस हैसियत से राहुल-प्रियंका यह तय कर रहे हैं कि छत्तीसगढ़ का कोयला कहाँ बेचा जााए? श्रीवास्तव ने कहा कि प्रदेश की खनिज संपदा के किसी भी आवंटन में छत्तीसगढ़ का हित सर्वोपरि रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि यह आवंटन कांग्रेस आलाकमान की इच्छा पर होना प्रदेश के साथ लूट के जैसा है, भाजपा इसे कतई सहन नहीं करेगी।