दिनांक : 03 मार्च, 2022 प्रेस विज्ञप्ति / क्र. = 03 :::::::::::::::::::::::::::::::::::::::: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष साय ने राजीव व प्रीतेश के साथ यूक्रेन से लौटे छाात्र आर्यन के घर जाकर मुलाक़ात की 0 रोमानिया में फँसे राजधानी के छात्र यश के घर पहुँचकर भाजप
रायपुर। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय ने गुरुवार को राजधानी में युद्ध की विभीषिका से जूझ रहे यूक्रेन से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार द्वारा ‘ऑपरेशन गंगा’ के माध्यम से सकुशल वापस लौटे छात्र आर्यन सिंह से मुलाक़ात की। राजधानी निवासी छात्र आर्यन क्रीमिया फ़ेडरल युनिवर्सिटी में अध्ययनरत हैं और गुरुवार को ही राजधानी लौटे हैं। मुलाक़ात के दौरान भाजपा द्वारा यूक्रेन में फँसे भारतीय छाात्रों की सहायता हेतु गठित प्रदेश समिति के प्रभारी राजीव अग्रवाल व सह प्रभारी प्रीतेश गांधी भी मौज़ूद थे।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री साय से मुलक़ात के दौरान छात्र आर्यन ने अपने अनुभव साझा करते हुए यूक्रेन में फँसे भारतीय छात्रों की सकुशल वापसी के प्रधानमंत्री श्री मोदी व भारत सरकार के प्रयासों की सराहना कर आभार व्यक्त किया और कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी के नेतृत्व में आज विश्वपटल पर भारत की मज़बूती दृष्टिगत हो रही है, विश्व में भारत के राष्ट्रीय ध्वज का मान बढ़ा है और हमारे पासपोर्ट पर कोई उंगली नहीं उठा सकता। यूक्रेन में वापसी के लिए सुरक्षित आवाजाही की सुविधा हमें मिली। श्री सिंह ने कहा कि यूक्रेन से सुरक्षित भारत वापसी का जो अभियान चल रहा है, उसका पूरा श्रेय वे भारत सरकार व प्रधानमंत्री श्री मोदी के दबंग व कुशल नेतृत्व को देते हैं।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री साय ने इस मौक़े पर कहा कि भारत सरकार ने यूक्रेन में फँसे भारतीय छात्रों की सकुशल वापसी के लिए ‘ऑपरेशन गंगा’ चलाया है। प्रदेश में भी भाजपा और श्री अग्रवााल व श्री गांधी के नेतृत्व में सहायता समिति छत्तीसगढ़ के 207 बच्चों की सकुशल वापसी में सहायता करने और उनके परिजनों का मनोबल बनाए रखने के काम में लगी है। श्री साय ने कहा कि इस काम में एक टोल फ़्री नंबर जारी कर समिति फँसे छात्रों के परिजनों से सतत सम्पर्क बनाए रखने में जुटी है। इसके लिए डूमरतराई में कुशाभाऊ ठाकरे स्मृति परिसर में स्थित प्रदेश भाजपा कार्यालय में एक सेवा केंद्र (हेल्प सेंटर) भी 24 घंटे इस काम में जुटा हुआ है। श्री साय ने कहा कि यूक्रेन में फँसे और वहाँ से लौटने वाले सभी छात्रों व उनके परिजनों से भाजपा के सभी नेता, पदाधिकारी, पूर्व व मौज़ूदा जनप्रतिनिधि उनके घर जाकर भेंट करेंगे। प्रधानमंत्री श्री मोदी देशभर के फँसे छात्रों की लगातार चिंता कर रहे हैं।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री साय के सााथ श्री अग्रवााल व श्री गांधी ने इसके बाद गुरुवार को राजधानी निवासी छात्र यश सेन, जो फ़िलहाल रोमानिया में फँसे हुए हैं, के घर जाकर उनकी माता श्रीमती ललिता सेन व अन्य परिजनों से भेंट की और उन्हें छात्र यश सेन की सकुशल वापसी के प्रति आश्वस्त किया। इस मौक़े पर भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य किशोर महानंद, ज़िला मंत्री हरीश सिंह ठाकुर, तेलीबांधा मंडल अध्यक्ष अर्चना शुक्ला, मंडल उपाध्यक्ष राकेश शर्मा, तेलीबांधा मंडल महिला मोर्चा अध्यक्ष रजनी सेंड, मनीष सिंह ठाकुर, सोनू सलूजा आदि भी उपस्थित थे।