भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष शालिनी राजपूत ने महिला सशक्तिकरण, सुरक्षा और उन्नति के समुचित व समान अवसरों के लिहाज़ से उत्तरप्रदेश समेत चार राज्यों में भाजपा की सत्ता में वापसी एक ऐतिहासिक संदेश और संकेत देने वाली है। श्रीमती राजपूत ने कहा कि भाजपा शासित प्रदेशों में महिलाओं के सर्वांगीण विकास के अवसर, हर स्तर पर सुरक्षा की गारंटी और तीन तलाक़ क़ानून ने महिलाओं में भाजपा के प्रति विश्वास को बढ़ाया है और यही कारण है कि उत्तरप्रदेश में कुल मतदान में महिलाओं की हिस्सेदारी पुरुष मतदाताओं के मुक़ाबले 11-12 फ़ीसदी ज़्याादा रही जो भाजपा के प्रति महिलाओं के अगाध विश्वास का प्रतीक है। ‘लड़की हूँ, लड़ सकती हूँ’ के सियासी ज़ुमले का दम तोड़कर महिलाओं ने यह साफ़ कर दिया है कि लड़ना-लड़ाना कांग्रेस का राजनीतिक चरित्र है और महिलाओं को सम्मान और समानता से अनुप्राणित आत्मबल चाहिए जिससे उनके विकास के रास्ते सुगम हों।