रायपुर। छत्तीसगढ़ प्रदेश भाजपा मीडिया प्रभारी नलिनीश ठोकने ने स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव के गृहक्षेत्र अंबिकापुर जिले में सामने आई स्वास्थ्य विभाग की अमानवीय तस्वीर पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा है कि जब स्वास्थ्य व्यवस्था का यह हाल स्वास्थ्य मंत्री के इलाके में है कि अस्पताल में पहले तो नर्स भी कौन सा इंजेक्शन लगाया, जिससे एक गरीब पिता ने अपनी मासूम बेटी को खो दिया, इसके बाद बेटी की लाश घर तक ले जाने के लिए अस्पताल ने एंबुलेंस तक नहीं दिया तो मजबूर पिता पैदल ही बेटी की लाश कंधे पर लेकर निकल गया। इस मामले की गहराई से जांच कराकर जिम्मेदार कर्मचारियों पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। यदि स्वास्थ्य मंत्री को अपने विभाग की व्यवस्था सम्हालने नहीं दी जा रही है तो वे तत्काल मंत्री पद छोड़कर जनहित में राजनीति करें। वे इस अंधेरगर्दी के अंग हैं तो उन्हें इसकी नैतिक जिम्मेदारी स्वीकार करनी चाहिए।