रायपुर। राज्यसभा सांसद तथा छत्तीसगढ़ के पूर्व गृहमंत्री रामविचार नेताम ने नारायणपुर में निहत्थे आदिवासियों पर पुलिस लाठी चार्ज की कड़ी निंदा करते हुए कहा है कि खुद को आदिवासियों का हमदर्द बताने वाला गांधी परिवार यह देख ले कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की भूपेश बघेल सरकार आदिवासियों के साथ किस तरह की बर्बरता दिखा रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी को यदि भूपेश बघेल से कोई व्यक्तिगत विशेष कारणवश लगाव नहीं है और कांग्रेस नेतृत्व जैसा कि ढिंढोरा पीटता है यदि वास्तव में आदिवासियों के प्रति जरा सी भी सहानुभूति रखता है तो भूपेश बघेल को तत्काल मुख्यमंत्री पद से हटा कर यह साबित करना चाहिए कि कांग्रेस आदिवासियों की हमदर्द है।
 
राज्यसभा सांसद रामविचार नेताम ने कहा कि छत्तीसगढ़ के आदिवासियों ने कांग्रेस पर भरोसा करके उसे सत्ता पर काबिज किया है लेकिन यह सरकार आदिवासियों से किये गए वादे पूरे करने की बजाय उनकी हक की लड़ाई को दमनकारी तरीके से कुचल देना चाहती है। बल्कि कुचल रही है। यही वजह है कि नारायणपुर में अपनी  मांगों के लिए प्रदर्शन कर रहे निहत्थे आदिवासियों पर लाठियां बरसाई गई हैं।