खैरागढ़ के युवा,किसान,महिलाएं,बुजुर्ग प्रत्येक वर्ग कांग्रेस की धोखा देने की नियत से वाकिफ है और कांग्रेस को सबक सिखाने तैयार बैठा है-नलिनीश ठोकने
रायपुर. भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश मीडिया प्रभारी नलिनीश ठोकने ने कांग्रेस संचार प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि खैरागढ़ उपचुनाव में कांग्रेस सरकार की जब पोल खुल रही है. कांग्रेस की कथनी और करनी का अंतर सामने आ रहा है वादाखिलाफीयों की फेहरिस्ट जनता गिना रही है तब कांग्रेस के नेता बयान विर बन रहे हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेता जब खैरागढ़ क्षेत्र पहुंच रहे हैं तब खैरागढ़ के युवा कांग्रेस के नेताओं को 25 सौ रुपए भत्ता का वादा याद दिला रहे हैं. युवा कांग्रेस के नेताओं से सवाल कर रहे हैं की 39 माह के शासन में प्रत्येक युवा का 97 हजार 500 रुपये के गबन का हिसाब कब दोगे. सब इंस्पेक्टर भर्ती, 5 हजार से अधिक युवाओं की शिक्षक भर्ती को क्यों लटकाया गया? आज युवा सवाल कर रहे हैं इसका जवाब कांग्रेस के पास नहीं है. 5 लाख नौकरी का ढिंढोरा पीटने वाले और सदन में महज 16000 नौकरी का जवाब देने वालों के पास युवाओं के सवालों का जवाब नहीं हैं.
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश मीडिया प्रभारी नलिनीश ठोकने ने कहा कि महिलाओं को शराबबंदी के नाम पर धोखा देने वाली कांग्रेस के पास आज जवाब नहीं है. महिलाओं को स्व सहायता समूह के कर्ज माफी के नाम पर ठगने वाले, रेडी टू ईट का संचालन करने वाली बहनों के मुंह से निवाला छीनने वाले आज महिला हितैषी होने का ढोल पीट रहे हैं. उन्होने कहा कि शांति के टापू छत्तीसगढ़ को अपराध का गढ़ बनाने वाले किस मुह से महिलाओं कि बात कर रहे हैं.
भाजपा प्रदेश मीडिया प्रभारी नलिनीश ठोकने ने कहा कि किसानों के विषय पर तो बात करने का अधिकार छत्तीसगढ़ के कांग्रेस के नेताओं ने उसी दिन खो दिया था जिस दिन उत्तर प्रदेश के किसानों को 50 लाख और छत्तीसगढ़ के किसानो के लिए धोखा चुना था और भेदभाव किया था. नया रायपुर में किसानों पर लाठी बरसाने वाले और आन्दोलन्कारि किसान की मृत्यु पर भेदभावपुर्ण निर्णय कर अपना किसान विरोधि चेहरा दिखाने वाले आज किस मुह से किसानो कि बात कर रहे हैं? क्यों राजीव गांधी योजना के नाम पर अन्याय किया जा रहा हैं? क्यों अंतिम किस्त की राशि में कटौती की जा रही हैं?
भाजपा प्रदेश मीडिया प्रभारी नलिनीश ठोकने ने कहा कि दरअसल कांग्रेस की सरकार ने छत्तीसगढ़ में लगातार महिलाओं को युवाओं को और किसानों सहित प्रत्येक वर्ग को लगातार छलने और ठगने के अतिरिक्त कोई और काम किया ही नहीं है इसीलिए आज कांग्रेस के नेता प्रदेश की जनता के सामने खड़े होने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहे हैं. खैरागढ़ के युवा,किसान, महिलाएं,बुजुर्ग प्रत्येक वर्ग कांग्रेस की वादाखिलाफी और धोखा देने की नियत से वाकिफ है और कांग्रेस को सबक सिखाने तैयार बैठा है.