आज खैरागढ़ उपचुनाव में छत्तीसगढ़ विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष आदरणीय धरम लाल कौशिक जी ने छुईखदान के गर्रा बूथ के आश्रित गांव पटपर में ग्राम के प्रमुख लोगों को डॉक्टर रमन सिंह जी की 15 साल की उपलब्धि और भूपेश बघेल के तीन साल के कार्यों की तुलना करते हुए गांव वालों से ही पूछा कि किसका काम अच्छा था। गांव वालों ने पिछले तीन साल में राज्य के पिछड़ने की बात बताई और बताया कि बोनस के नाम पर खुद को ठगा महसूस कर रहे हैं। नेता प्रतिपक्ष आदरणीय धरम लाल कौशिक जी ने भूपेश बघेल के वादाखिलाफी को बताया साथ ही भाजपा प्रत्याशी कोमल जंघेल के पक्ष में गांव वालों से समर्थन मांगा। नेता प्रतिपक्ष आदरणीय धरम लाल कौशिक जी के साथ प्रदेश कार्यसमिति सदस्य विकास महतो जी, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष भारत लाल वर्मा जी, पूर्व जनपद अध्यक्ष आनंद सिन्हा जी,बूथ के अध्यक्ष अमीर सिंह धुर्वे उपस्थित रहे।