राज्यसभा सांसद रामविचार नेताम ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि खैरागढ़ विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस नहीं बल्कि राजनांदगांव जिला प्रशासन व कांग्रेस कमेटी लड़ रही हैं।जिस तरीके से अधिकारी ही चुनाव प्रचार में जुटे हैं और कर्मचारियों, मितानीन स्वास्थ कर्मियों को प्रचार के लिए दबाव बनाया जा रहा है। जिस तरह से कल रात रंगकठेरा में एक कांग्रेसी के घर में हजारों की तादाद में साड़ी हमारे भाजपा के कार्यकर्ताओं के द्वारा पकड़ा गया है । इस पूरे घटना के बाद भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता घटना स्थल पर पहुंच कर महिला पुलिस की टीम तैनात करने की मांग किया। उन्होंने कहा कि इस मामले को लेकर प्रदेश महामंत्री नारायण चंदेल जी के नेतृत्व में प्रतिनिधि मण्डल थाना पंहुचा तो थाने में कोई जिम्मेदार व्यक्ति मौजूद नहीं था। वे वरिष्ठ विधायक के साथ-साथ विधानसभा उपाध्यक्ष भी रहे है। उनके साथ विधायक सौरभ सिंह जी भी मौजूद थे। कई जिम्मेदार अधिकारियों को फोन लगाते रहे लेकिन किसी का जवाब भी संतोष जनक नहीं मिला ।
वहीं कांग्रेस पुलिस वाहन व एम्बुलेंस में शराब व पैसा भेज रही है।
राज्यसभा सांसद रामविचार नेताम ने कहा कि यह घटना इस बात को इंगित करता है की कलेक्टर और एसपी कांग्रेस के प्रदेश सचिव की तरह काम कर रहे हैं। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को हार की चिंता सताने लगी है साथ ही कांग्रेस की भीतरी कलह भी दिख रहा है। जिस तरह से साड़ी,शराब बांटी जा रही है।इस कार्य में खैरागढ़ डीएफओ युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव की तरह कार्य कर रहे हैं।उन्होंने मांग किया  है कि स्वतंत्र व निष्पक्ष चुनाव के लिए जिले के कलेक्टर एसपी को तत्काल हटाया जाए।
 
राज्यसभा सांसद रामविचार नेताम ने कहा कि खैरागढ़ में होने वाले विधानसभा के उपचुनाव को स्वतंत्र एवं निष्पक्ष कराने के लिए वहां पर केंद्रीय सुरक्षा बल के तैनाती में चुनाव संपन्न कराया जाए। केंद्रीय परिवेक्षक से मांग है कि कलेक्टर और एसपी से साड़ी एवं शराब पर तत्काल जवाब मांगे। जिस स्थान पर साड़ी के जब्ती हुई है वहां पर एक सूची मिलने की भी चर्चा है उसकी निष्पक्ष जांच होना चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अपनी हार को देखते हुए एवं पार्टी के अंतर कल आपको देखते हुए विधानसभा में जीत हेतु धन बल का उपयोग कर रहे हैं साथ ही साथ प्रशासनिक तंत्र का भी उपयोग चुनाव में अपने राजनीतिक लाभ के लिए कर रहे हैं।