रायपुर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज सुबह 11 बजे अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' के जरिए देशवासियों को संबोधित किया। भारतीय जनता पार्टी छत्तीसगढ़ के नेताओं व कार्यकर्ताओं ने प्रदेशभर में बूथों में जाकर जनता के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के मन की बात कार्यक्रम को सुना। 
 
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह राजधानी रायपुर के फाफाडीह मंडल अंतर्गत शामिल हुए और पीएम मोदी के मन की बात कार्यक्रम को सुना। पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने कहा कि मोदी जी की यह पहल प्रेरणा योग्य है वे देश के छोटे बड़े कस्बों गांवों एवं शहर में लोगो के योगदान को पूरे देश से साझा करते है जिससे अन्य प्रगतिशील प्रयत्नों को ऊर्जा मिलती है आज प्रधानमंत्री जी ने स्टार्टअप से लेकर लघुउद्योगों , हस्तशिल्प एवं उसमे महिला स्वसहायता समूहों के योगदान से फल फूल रहे स्टार्टअप की चर्चा की जो महिला शशक्तिकरण की जीवंत मिशाल है आज उन्होंने तमिलनाडु के तंजावुर क्षेत्र में निर्मित गुड़िया का वर्णन किया जो स्थानीय समूह ने उन्हें भेंट स्वरूप भेजी थी ।
उन्होंने सभी से आग्रह किया कि ऐसे महिला शशक्तिकरण के प्रयासों को सराहा जाना चाहिए एवं हर सम्भव सहायता करनी चाहिए। स्वदेशी उत्पादों , लघुउद्योगो एवं हस्तशिल्प का प्रचार जब स्वयं देश का प्रधानमंत्री करे तो स्वाभविक ही उसका बाजार बढ़ेगा और छोटे कस्बों के लोगो को उनका पूर्ण लाभ मिलेगा। प्रधानमंत्री मोदी जी की मन कि बात सामाजिक , आधुनिकता , वैज्ञानिकता और सस्कृति का मिला जुला संगम है जैसे उन्होंने विभिन्न तीर्थयात्रा का वर्णन करते हुए उसमे स्वछता की जिम्मेदारी का भान करवाया अगले माह आठवां विश्व योग दिवस है जिसमे हम सभी को बढ़चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए अपने स्वास्थ्य की सजगता हेतु यह अनिवार्य है। पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह पाटीदार समाज के युवक युवती परिचय सम्मेलन में सम्मिलित हुए जहाँ उन्होंने कहा ऐसी पहल सामाजिक समरसता बढ़ाने में सहयोग करती है उन्होंने कहा की वहाँ मन की बात सुनकर आया हूँ यहाँ दिल की बात सुननी है ।पाटीदार समाज के रक्तदान कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने रक्तदाताओं को प्रमाणपत्र प्रदान कर उनका उत्साहवर्धन करते हुए पूण्य कार्य के लिए उनका धन्यवाद करते हुए रक्तदान को सबसे बड़ा दान बताया।
 
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय ने जिला भाजपा कार्यालय कांकेर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का मन की बात कार्यक्रम सुना इस दौरान भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष बस्तर संभाग प्रभारी व विधायक शिवरतन शर्मा, सांसद मोहन मंडावी, पूर्व मंत्री केदार कश्यप  एवं जिला अध्यक्ष सतीश लाटीया मौजूद रहे। प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक और भाजपा प्रदेश महामंत्री भूपेंद्र सवन्नी बिलासपुर में कार्यकर्ताओं और आम जनता के साथ मन की बात कार्यक्रम सुना। राज्यसभा सांसद सुश्री सरोज पांडेय दुर्ग, सांसद अरुण साव बिलासपुर, सांसद सुनील सोनी ने रायपुर में मन की बात सुनी। भाजपा प्रदेश महामंत्री किरण देव ने जगदलपुर के गुरुघासीदास शक्तिकेन्द्र में बूथ क्रमांक 34 के भाजपा कार्यकर्ताओं व आम जनमानस के साथ प्रधानमंत्री जी को सुना।