रायपुर। भरतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता  संजय श्रीवास्तव ने कांग्रेस संगठन के विस्तार को कांग्रेस का आंतरिक विषय बताते हुए कहा कि  सभी राजनीतिक संगठन अपनी पार्टी में संगठनात्मक दृष्टि से विस्तार करते हैं परंतु दिन रात भाजपा को कोसने वाली कांग्रेस भाजपा के संगठनात्मक विस्तार को अपनाकर अपनी राजनीतिक वैतरणी पार करना चाहती हैं इसके लिए कांग्रेस बधाई की पात्र हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल नरेंद्र मोदी जी की योजनाओं को छत्तीसगढ़ में नाम बदलकर सफल होना चाहते हैं और कंग्रेस भाजपा के पैटर्न को अपना कर राजनीतिक सफलता चाहती हैं ऐसे में कांग्रेस और कांग्रेस के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को यह बात भी समझ लेनी चाहिए कि भाजपा के संगठन को तो अपनाया जा सकता हैं, योजनाओं का नाम बदल कर वाह वाही लूटी जा सकती हैं  परंतु अंतिम पंक्ति के अंतिम व्यक्ति के प्रति समर्पण की भवना से कार्य का जज़्बा अंत्योदय के लक्ष्य को साधने की संकल्प शक्ति और सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास और सब का प्रयास के साथ जनकल्याण की भावना के बिना ना कांग्रेस और मुख्यमंत्री सफल नहीं हो सकते।
 
भाजपा प्रवक्ता संजय श्रीवास्तव ने कांग्रेस की एकजुटता के लिए अगस्त में होने वाली पदयात्रा पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि कांग्रेस के एक एक नेता को इस बात का भलीभांति एहसास हैं कि कांग्रेस में एकजुटता का नहीं परिक्रमा का महत्व हैं और परिवार विशेष की परिक्रमा से ही कांग्रेस में पद और सफलता दोनों मिलती हैं ऐसे में कांग्रेस जो परिक्रमा का कीर्तिमान स्थापित कर चुकी हैं यदि वह पदयात्रा करे तो यह अपने आप में हास्यसप्रद हैं। उन्होंने कहा कि 75 परिक्रमा कर पद पाने में माहिर कांग्रेस के नेता एकजुटता के नाम पर 75 कदम भी नहीं चलेंगे। उन्होंने छत्तीसगढ़ कांग्रेस को नाशिहत देते हुए कहा कि कांग्रेस पहले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव और राहुल आंधी के बीच के ढाई ढाई साल के विवाद का निपटारा कर जनता के सामने रखे और एकजुटता का संदेश दे। उन्होंने कहा एकदूसरे का पोस्टर निकलवाने वाले नेता,नेताओं के नाम पर हाथापाई करने वाले, अपने ही मंत्री पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाने वाले, अपने ही सरकार को लेकर सदन में अविश्वास व्यक्त करने वाले नेता यदि पद यात्रा कर एकजुट हो जाएंगे तो कांग्रेस आज ही पद यात्रा कर अपनी अंतरकलह समाप्त करें हमारी शुभकामनाएं हैं।