शहीदों पर राजनीति करने वाले शहीद के परिवार को भूल गए- भाजपा
रायपुर। छत्तीसगढ़ प्रदेश भाजपा मीडिया प्रभारी नालिनीश ठोकने तथा भाजपा नेता गौरीशंकर श्रीवास ने कहा है कि शहीदों पर राजनीति करने वाले मरणोपरांत शौर्य चक्र से सम्मानित शहीद के परिवार की उपेक्षा करने से बाज नहीं आये। दिल्ली में अमर जवान ज्योति को ससम्मान वार मेमोरियल में स्थानांतरित करने पर फबक फबक कर आंसू बहाने वालों ने साबित कर दिया कि वे शहीदों के प्रति कितना सम्मान रखते हैं और उनके नाम पर केवल घटिया राजनीति ही करते हैं। भाजपा नेताओं ने कहा कि बीजापुर नक्सली हमले में शहीद पूर्णानंद साहू को मरणोपरंत राष्ट्रपति ने शौर्य चक्र से सम्मानित किया लेकिन राष्ट्रपति से सम्मान पाने वाले शहीद के परिवार को अपने ही राज्य में अपमानित होना पड़ा। छत्तीसगढ़ के मूल निवासी शहीद पूर्णानंद साहू के परिवार को दिल्ली से लौटने पर रायपुर विमानतल में राज्य सरकार का कोई नुमाइंदा झांकने तक नहीं पहुँचा। शहीदों के नाम पर राजनीतिक नौटंकी करने वाली कांग्रेस का भी कोई भी नेता वहां नहीं पहुंचा। यह शहीद का अपमान है। भाजपा के प्रतिनिधियों ने शहीद के परिवार का आदर सम्मान किया। क्योंकि भाजपा राष्ट्र प्रथम के ध्येय पर चलती है और देश पर प्राण न्यौछावर करने वाले शहीदों का सम्मान करती है। उन पर राजनीति नहीं करती।