रायपुर। भारतीय जनता युवा मोर्चा केंद्र की मोदी सरकार के आठ साल पूरे होने के अवसर पर प्रदेश के सभी विधानसभा में बाइक रैली निकालने जा रहा है। भाजयुमो की विकास तीर्थ बाइक रैली की शुरुआत करने भारतीय जनता युवा मोर्चा के राष्ट्रीय कार्यसमिति के सदस्य और छत्तीसगढ़ प्रदेश के प्रभारी आलोक डंगस गुरुवार 9 जून को राजधानी रायपुर आ रहे हैं। भाजयुमो के प्रदेश मीडिया प्रभारी उमेश घोरमोड़े ने बताया कि सेवा सुशासन और गरीब कल्याण के 8 वर्ष पूर्ण होने पर भाजयुमो प्रदेश के सभी 90 विधानसभा में भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष अमित साहू के नेतृत्व में विकास तीर्थ बाइक रैली निकालने जा रहा हैं, वहीं प्रदेशभर में मंडल स्तर पर प्रभात फेरी निकाल कर भाजयुमो कार्यकर्ता केंद्र सरकार की उपलब्धियों को जन जन तक पहुंचा रहे हैं, साथ ही प्रदेशभर में युवा प्रतिभाओं को सम्मानित व प्रोत्साहित करने का काम भी भाजयुमो कर रहा हैं। इसी कड़ी में विधानसभा स्तरीय विकास तीर्थ बाइक रैली की शुरुआत गुरुवार 9 जून को राजधानी के दक्षिण विधानसभा से पूर्व मंत्री व विधायक बृजमोहन अग्रवाल, भाजयुमो के प्रदेश प्रभारी आलोक डंगस, भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष अमित साहू, भाजपा जिला अध्यक्ष श्रीचंद सुंदरानी करेंगे। भाजयुमो के प्रदेश प्रभारी आलोक डंगस रायपुर ग्रामीण की बाइक रैली में भी शामिल होंगे।
 
इंडोर स्टेडियम से प्रारंभ होगी विकास तीर्थ बाइक रैली, विकास कार्यों को हाइलाइट कर जनता को देंगे संदेश
         
    भाजयुमो के प्रदेश मीडिया प्रभारी उमेश घोरमोड़े ने बताया की भाजयुमो की विकास तीर्थ बाइक रैली में प्रत्येक विधानसभा में नरेंद्र मोदी सरकार और डॉ. रमन सिंह सरकार के तहत पूर्ण किए गये कार्यों को हाईलाइट किया जाएगा। रायपुर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र की विकास तीर्थ बाइक रैली गुरुवार शाम 4 बजे इंडोर स्टेडियम से प्रारंभ होगी। विकास तीर्थ बाइक रैली नगर निगम बिल्डिंग, सुभाष स्टेडियम, सर्किट हाउस, मिनी मरीन ड्राइव कटोरातलाब, आरडीए बिल्डिंग न्यू राजेन्द्र नगर होते हुए कटोरातलाब मेन रोड, काली मंदिर सिविल लाइन, जिला अस्पताल कालीबाड़ी चौक, न्यू बस स्टैंड, लाखेनगर चौक, सदर बाजार होते हुए बूढा तालाब स्वामी विवेकानंद जी के मूर्ति स्थल पर सम्पन्न होगी।