सीएम अपने बयान पर कायम रहेंगे, इसकी क्या गारंटी है : भाजपा अवसरवादी सच्चाई सुनकर अवसाद में आ गए : ठोकने
रायपुर। छत्तीसगढ़ प्रदेश भाजपा मीडिया प्रभारी नलिनीश ठोकने ने कांग्रेस संचार प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि अवसरवादी राजनीति का इतिहास कांग्रेस का ही रहा है। अवसरवादी आज भाजपा द्वारा सच्चाई पेश कर देने पर अवसाद में आ गए हैं।
भाजपा मीडिया प्रभारी श्री ठोकने ने कहा कि देशभर में जर्जर और कालातीत हो चुकी कांग्रेस का चाल-चरित्र और चेहरा ही अवसरवाद का पर्याय है। संगठन की संस्कृति से परे एक ही परिवार की राजनीतिक प्रवृत्ति अवसरवाद के गर्भ से हुई है। गांधी के नाम पर राजसुख भोगने वालों ने गांधी के सिद्धांतों को, विचारों को मार डाला, सारे संसार में यह अवसरवाद का सबसे बड़ा उदाहरण है। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कांग्रेस इसी अवसरवादी संस्कृति की नजीर हैं, जो रंग बदलने में माहिर हैं। एक दिन कोयले की बात में हाथ काले करते पेड़ों के कत्लेआम की वकालत करते हैं, वहीं दूसरे दिन अपने ही मंत्री की चुनौती सामने आने पर ड्रामा करते हैं कि पेड़ क्या डंगाल तक नहीं कटेगी। कांग्रेस संचार प्रमुख क्या यह गारंटी दे सकते हैं कि भूपेश बघेल अपने बयान पर कायम रहेंगे, क्योंकि अब तो भूपेश बघेल के भ्रमजाल के शिकार सिंहदेव उन्हें हसदेव पर उनकी भावना को समर्थन देने आभार व्यक्त कर चुके हैं।