हर तरफ अपराधी हावी, प्रदेश में पुलिस का खौफ खत्म : केदार कश्यप पूर्व मंत्री कश्यप ने लगाया आरोप, मौनी बाबा हो गए हैं गृह मंत्री
भाजपा प्रदेश प्रवक्ता व पूर्व मंत्री केदार कश्यप ने आरोप लगाया है कि प्रदेश में हर तरफ अपराधी हावी है और अपराधियों के मन में पुलिस का खौफ पूरी तरह से खत्म हो गया है। जिस तरह से एक डीजल माफिया ने एक आईपीएस अधिकारी पर जानलेवा हमला किया है। जिसकी जितनी भी निंदा की जाए कम है। आखिरकार पुलिस के नाम पर अपराधियों में जरा भी खौफ नहीं है। पूरे प्रदेश में अपराधी हावी हैं। यही कारण है कि प्रदेश में इस तरह की घटनाएं लगातार घट रही है। अपराध का स्तर प्रदेश में चरम पर है। जिस पर अंकुश लगाने में पुलिस नाकाम है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में हर दिन अपराधिक घटनाएं घटित हो रही है। प्रदेश में जब पुलिस अधिकारी ही सुरक्षित नहीं है तो आम लोगों की सुरक्षा की जिम्मेदारी कौन लेगा? हालात दिनों दिन बिगड़ते ही जा रहे हैं इस पर गृहमंत्री की तरफ से कोई आवश्यक कदम नहीं उठाए जा रहे हैं। वह मौनी बाबा बन गए हैं। जिसके कारण प्रदेश में भय का वातावरण व्याप्त है।
भाजपा प्रदेश प्रवक्ता कश्यप ने कहा कि कमोबेश प्रदेश के हर जिलों में मानो पुलिस टेंडर पर काम कर रही है और प्रदेश सरकार का संरक्षण अपराधियों पर होने के कारण अपराधी पुलिस पर ही हावी हैं। इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति न हो इसके लिए प्रदेश की कांग्रेस सरकार को कठोर कदम उठाना चाहिए और अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जानी चाहिए।