छत्तीसगढ़ के नेताओ को मिली हैदराबाद विधानसभा की जवाबदारी हैदराबाद प्रवास में भाजपा राष्ट्रीय कार्यसमिति में सम्मिलित होंगे रमन सिंह, विष्णुदेवसाय, अजय चंद्राकर,अरुण साव, लता उसेंडी
रायपुर/हैदराबाद । छत्तीसगढ़ के भाजपा नेताओ को हैदराबाद में विधानसभा क्षेत्र की जवाबदारी मिली है। जिसमे छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह को गोशामहल विधानसभा, भाजपा छत्तीसगढ़ प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय को अस्वरावपेटा, पूर्व मंत्री व विधायक अजय चंद्राकर को हैदराबाद के मंथाली जिला पेडापल्ली विधानसभा, बिलासपुर सांसद अरुण साव को परकल व पूर्व मंत्री लता उसेंडी जी को एललान्दू विधानसभा की जवाबदारी मिली है।
हैदराबाद के प्रवास के दौरान भाजपा नेतागण भारतीय जनता पार्टी की 2 और 3 जुलाई को राष्ट्रीय कार्यसमिति बैठक में भी सम्मिलित होंगे।
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह संपर्क अभियान के दौरान तेलंगाना भाजपा कार्यालय में गोशामहल विधानसभा के शक्ति केंद्र प्रभारी, सभी मोर्चा के अध्यक्ष-महामंत्री, मंडल की कार्यकारिणी, जिला के पदाधिकारियों को संबोधित किया।
वही हैदराबाद पहुंचने पर श्री चंद्राकर का एयरपोर्ट पर ऐतिहासिक स्वागत हुआ। अजय चंद्राकर लगातार प्रत्येक शक्तिकेंद्र बूथ और मंडल तक लगातार बैठेकें, वन टू वन कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर रहे हैं ।
भाजपा नेता गण राष्ट्रीय कार्यसमिति पश्चात
विधानसभा क्षेत्र की आगे की रणनीति तय करेंगे।