भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा की टीम पहुंची मृतक राजेंद्र के घर,परिजन लगा रहे पुलिस प्रताड़ना का आरोप
राजिम :- गत दिनों अवैध शराब बिक्री के आरोपों को लेकर थाने लाये गए राजिम थाना क्षेत्र के ग्राम देवरी निवासी अनुसूचित जाति परिवार के राजेन्द्र साहनी पिता लगनुराम साहनी द्वारा थाने से छूटने पर घर आकर विषपान कर लिया गया था जिसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजिम में प्राथमिक उपचार के बाद मेकाहारा रायपुर रिफर किया गया था जहाँ उनकी मृत्यु हो गई। उनकी अंत्येष्टि उपरांत शनिवार को छत्तीसगढ़ प्रदेश भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष नवीन मार्कण्डेय के नेतृत्व में तथा प्रदेश प्रवक्ता संजय श्रीवास्तव के साथ आज भाजपा पदाधिकारियों ने मृतक के परिजनों तथा उनके साथ थाना ले जाए गए उनके मित्र से मिलकर घटना का ब्यौरा लिया। सभी भाजपा पदाधिकारियों ने मृतक के परिजनों को हरसंभव मदद का भरोसा दिलाते हुए ढाढस बंधाया और मामले में दोषियों को सजा दिलाने का पूरा प्रयास करने का आश्वासन दिया। परिजनों ने पुलिस बर्बरता का आरोप लगाते हुए बताया कि अवैध शराब बेचने के आरोप में राजिम पुलिस द्वारा घर की तलाशी ली गई, तलाशी के दौरान किसी भी प्रकार के अवैध शराब संबन्धी साक्ष्य पुलिस को नहीं मिले। बल्कि घर में रखे 80 हजार रुपये, गाड़ी की चाभी और राजेंद्र को पुलिस उठा ले गई, साथ में बोरसी निवासी उसके दोस्त हरिशंकर यादव को भी पुलिस थाना ले गए। पुलिस थाने में थाना प्रभारी तथा अन्य पुलिस कर्मियों के द्वारा मृतक राजेंद्र साहनी व हरिशंकर यादव पर पट्टे से अनेक बार मारपीट की गई जिससे वे काफी भयभीत हो गए थे। कोर्ट से जमानत मिलने के उपरांत पुलिसकर्मियों द्वारा एक लाख रुपये की माँग मृतक राजेंद्र व उनके दोस्त हरिशंकर से की गई, एक लाख रुपये लाकर देने पर ही बाइक की चाभी,मोबाइल फोन देने की बात राजिम पुलिस द्वारा की गई। भयभीत राजेंद्र ने एक लाख रुपए राजिम पुलिस को देने के लिए व्यवस्था करने का प्रयास किया लेकिन व्यवस्था नहीं होने पर पुलिस प्रताड़ना के डर से विषपान कर मौत को गले लगा लिया।परिजनों से मिलकर पूरे घटनाक्रम पर भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष नवीन मार्कण्डेय ने कहा कि जब से प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनी है तब से अराजकता का माहौल बना हुआ है, आये दिन चोरी,लूटपाट की घटनाओं से दिन की शुरुआत हो रही है लेकिन जन सुरक्षा की जिम्मेदारी जिस पुलिस प्रशासन पर है उन्हीं की बर्बरता और प्रताड़ना से आज एक अनुसूचित जाति परिवार के युवा ने मौत को गले लगा लिया यह दुर्भाग्यपूर्ण है। अनुसूचित जाति परिवारों पर इस प्रकार की बर्बरता का हम कड़े शब्दों में निंदा करते हैं और हम पीड़ित परिवार के साथ हर कदम पर खड़े हैं, उन्हें न्याय दिलाने में हम सभी सहयोग प्रदान करेंगे। भाजपा प्रदेश प्रवक्ता संजय श्रीवास्तव ने प्रदेश सरकार पर लूट का आरोप लगाते हुए कहा कि सभी विभागों के अधिकारी वसूली करने में संलिप्त हैं और उन सभी के द्वारा एक ही जवाब दिया जाता है कि ऊपर तक सभी को कमीशन देना पड़ता है। सुनियोजित षड्यंत्रपूर्वक प्रदेश की भूपेश सरकार पुलिस प्रशासन के माध्यम से लोगों के जान लेने पर उतारू हो गई है। पुलिस की बर्बरता अत्यंत निंदनीय है हम इसके न्यायिक जांच की मांग करते हैं ताकि पीड़ित परिवार को यथोचित न्याय मिल सके और दोषी पुलिस अधिकारियों पर उचित कार्यवाही हो सके। विदित हो कि मृतक राजेंद्र अपने घर का एकमात्र कमाऊ व्यक्ति था जिस पर पूरा परिवार निर्भर था। उनके परिवार में उनके वृध्द माता पिता के अलावा दो बच्चे और पत्नी हैं जो राजेन्द्र की मृत्यु के बाद असहाय महसूस कर रहे हैं। इस दौरान भाजपा पदाधिकारियों के दल में पूर्व सांसद चंदूलाल साहू,किसान मोर्चा प्रदेश प्रभारी संदीप शर्मा,भाजपा जिलाध्यक्ष राजेश साहू,पूर्व जिलाध्यक्ष डॉ रामकुमार साहू,जिला पंचायत सदस्य द्वय चंन्द्रशेखर साहू,रोहित साहू,मंडल अध्यक्ष कमल सिन्हा, पूर्व मंडल अध्यक्ष सोमप्रकाश साहू,मकसूदन साहू, लीलाराम साहू,मनोज विश्वकर्मा,विक्रम साहू,रामचरण साहू,तुकाराम,पोषण साहू,नेहरू साहू,शीतल साहू,मदन साहू,रिकेश साहू,किशोर साहू,डायमंड साहू,अजय साहू सहित भाजपा पदाधिकारी कार्यकर्ता एवं ग्राम वासी उपस्थित रहे।