रायपुर। छत्तीसगढ़ प्रदेश भाजपा युवा नेता उमेश घोरमोड़े ने जारी बयान में राज्य सरकार पर तबादला उद्योग चलाने का आरोप लगाते हुए कहा है कि यह सरकार तीन साल से अघोषित रूप से तबादला उद्योग चला रही है। थोक तबादलों में प्रतिबंध के बावजूद तीन साल में 5 हजार तबादले इसका प्रमाण हैं कि भूपेश बघेल सरकार में जरूरतमंद कर्मचारियों अधिकारियों के तबादले तो नहीं हुए लेकिन पिछले दरवाजे से तबादला उद्योग खूब फला फूला है।
 
भाजपा नेता उमेश घोरमोड़े ने कहा कि समन्वय में हुए तबादलों की जानकारी को छोड़कर उन तबादलों की जानकारी दबा दी गई, जो नियम विरुद्ध तरीके से बिना अनुमोदन के किये गए। शिक्षा विभाग में सबसे ज्यादा खेल हुआ और शिक्षा मंत्री अपने ही साथी विधायकों के निशाने पर रहे। भूपेश बघेल सरकार के संरक्षण में तबादलों में करोड़ों रुपए डकार लिए जाने के बाद अब खुले तबादले होंगे। यह व्यवस्था अघोषित तबादला उद्योग पर परदा डालने की कवायद के अलावा कुछ नहीं है।