रायपुर। छत्तीसगढ़ प्रदेश भाजपा प्रवक्ता ओपी चौधरी ने कहा है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल गलत तरीके से वाहवाही लूटने प्रचार कर रहे हैं कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नीति आयोग की बैठक में गोधन न्याय योजना की तारीफ की है। भूपेश बघेल को उनके नेता राहुल गांधी की बीमारी लग गई है। राहुल भी राफेल मामले में सुप्रीम कोर्ट का गलत तरीके से रिफरेंस देकर बुरी तरह एक्सपोज हो चुके हैं और उन्हें माफी मांगने मजबूर होना पड़ा। राहुल गांधी के नक्शेकदम पर चलकर कहीं का संदर्भ कहीं तोड़ मरोड़कर पेश करते हुए आत्मस्तुति कर रहे भूपेश बघेल की काबिलियत से पूरा छत्तीसगढ़ वाकिफ है। वे पानी पी पीकर देश के नेता को कोसते रहते हैं और अब उनके नाम पर अपनी पीठ थपथपा रहे हैं। इनकी शालीनता की कलई तो खुद ब खुद खुल रही है।
 
प्रदेश भाजपा प्रवक्ता ओपी चौधरी ने कहा कि गोधन योजना का भाजपा ने कभी विरोध नहीं किया। भाजपा की केंद्र सरकार तो पहले ही गोबर धन योजना पर कई प्रोजेक्ट चला रही है। भूपेश बघेल की योजना के जन्म लेने के बहुत पहले वित्तमंत्री के रूप में अरुण जेटली गोबर धन योजना साकार कर गए हैं। केंद्र सरकार गोबर से पेंट तक बना रही है। उत्तर प्रदेश में गोबर से ईंधन बन रहा है। जबकि छत्तीसगढ़ में भूपेश बघेल की सरकार गोबर घोटाला कर रही है। ऐसे लोगों को सामने लाया जाता है कि उन्होंने गोबर बेचकर गाड़ी खरीद ली, जो खुद कहते हैं कि उन्होंने गोबर बेचा ही नहीं है। गोबर न बेचने वालों के खाते में रकम ट्रांसफर हो जाती है। हजारों टन गोबर बह जाता है। गोबर बेचने वालों को रोजाना औसतन छह रुपये की कमाई हो रही है और भूपेश बघेल ऐसे लोगों के हवाई यात्रा, मकान, दुकान निर्माण, गोबर बेचकर शादी का इंतजाम जैसे हवा हवाई वादे कर रहे हैं। गोबर घोटाले का नया संस्करण वर्मी कंपोस्ट सबके सामने है। 2 रूपये किलो में गोबर ख़रीदा जा रहा है और उसमें धूल मिट्टी मिलाकर वर्मी के नाम से 10 रुपया प्रति किलो  की दर से जबरन किसानों को बेचा जा रहा है।जो किसान नहीं ख़रीदता उसे सोशायटी के सभी लाभों से रोक दिया जा रहा है।भाजपा का कहना है कि गोबर योजना को भूपेश बघेल भ्रष्टाचार के हवाले करने की बजाय इसे सही तरीके से चलाएं।