आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर हर घर तिरंगा घर-घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत सरगुजा के दूरस्थ वनांचल पहाड़ी गांव खर्रा नगर में विशेष पिछड़ी जनजाति( प्रिमिटिव ट्राइब )पहाड़ी कोरवा जनजाति के बीच जाकर उनके घरों तक राष्ट्रीय ध्वज लहराने की अनूठी पहल की गई देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर एक महत्वपूर्ण अभियान भारतवर्ष में चलाया जा रहा है जिसमें देश के कोने कोने के अधिकतम घरों तक राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाएगा आमतौर पर मंत्रियों एवं सरकारी महकमे के आला लोगों के घर फहराए जाने वाले तिरंगे की पहुंच अब खर्रा नगर के पहाड़ी कोरवा दशरथ एतवार उर्मिला और अनीता के घर तक भी पहुंचने की खुशी सहजता से इस वर्ग के बीच आज देखी गई भाजपा प्रदेश प्रवक्ता अनुराग सिंह देव की उपस्थिति में ग्राम खर्रा नगर के प्रत्येक घर पे  सभी वृद्ध बच्चे महिलाायें एवं युवा आज दिन भर का काम छोड़कर इस उमंग के साथ गांव में डटे रहे कि आज उनके गांव के घर घर पर राष्ट्रीय ध्वज लगाया जाना है इस अवसर पर संपूर्ण गांव वालों ने सामूहिक रूप से मिलकर भव्य तिरंगा यात्रा निकाली उसके बाद बहन अनीता व उर्मिला के द्वारा ध्वजारोहण कर राष्ट्रगान व वंदे मातरम गीत गाया गया एवं सभी को मिष्ठान वितरण करते हुए बड़े बुजुर्गों का विशेष रूप से मुंह मीठा कराया गया प्रदेश प्रवक्ता अनुराग सिंह देव ने इस अवसर पर कहा कि  नरेंद्र मोदी जैसा प्रधानमंत्री ही ऐसी कल्पना कर सकता है कि आजादी के 75 वर्ष बाद देश का ध्वज हर घर तक फहराया जाए और नागरिक अपने आपको गौरवान्वित महसूस करें अन्यथा पूर्व की सरकारों में राष्ट्रध्वज प्रोटोकॉल में बंधा हुआ था आज पहाड़ी कोरवाओं के बीच इस अभियान की शुरुआत करते हुए गर्व की अनुभूति हुई पहाड़ी कोरवा जनजाति की विशेषता रही है कि गरीबी में भी अपनी संस्कृति और संस्कारों के प्रति प्रतिबद्ध रहते हैं इस अवसर पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष विनोद हर्ष,जनमेजय मिश्रा, निश्चल प्रताप सिंह,मनोज कंसारी,अभय साहू,श्याम गुप्ता,बजरंग जिंदल,अंजनी दुबे,संभु सोनी,सागर विशवकर्मा, अमित पटेल, छोटे लाल माथुर,सुभम सिंह राजपूत,सत्यम साहू, ननकू मुंडा,मनोज अग्रवाल संतोष मझवार मांगेराम पैकरा सुनील अग्रवाल महेश्वर पैकरा संजय मझवार सोनसाय मझवार दिल राम कृपाल अमर सिंह रामकुमार जीवन अनिल महेश शिबू सहित बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित रहे