सत्ता-संरक्षण में रेत का अवैध कारोबार करने वाले माफ़िया सक्रिय हैं और इसमें सत्तारूढ़ दल के लोगों की संलिप्तता ज़ाहिर हो रही : भाजपा
0 भाजपा प्रदेश प्रवक्ता संजय ने बोरियों में पैकिंग करके रेत की महाराष्ट्र के ट्रकों के ज़रिए की जा रही तस्करी को लेकर प्रदेश सरकार पर जमकर हमला बोला
0 अपराधों और तस्करी में अपने नेताओं व उनके रिश्तेदारों-क़रीबियों के नाम सामने आने के बाद भी कांग्रेस और प्रदेश सरकार ज़रा भी शर्म महसूस नहीं कर रही है
रायपुर। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता संजय श्रीवास्तव ने प्रदेश में पहले रेत के अवैध खनन के बाद अब बोरियों में पैकिंग करके रेत की महाराष्ट्र के ट्रकों के ज़रिए की जा रही तस्करी को लेकर प्रदेश सरकार पर जमकर हमला बोला है। श्री श्रीवास्तव ने कहा कि कांग्रेस के एक पूर्व ज़िला अध्यक्ष की राइस मिल में रेत की बोरियाँ पैक कर महाराष्ट्र भेजे जाने के ख़ुलासे से भाजपा के उस आरोप की पुष्टि हो गई है कि प्रदेश सरकार के सत्ता-संरक्षण में रेत का अवैध कारोबार करने वाले माफ़िया सक्रिय हैं और इसमें सत्तारूढ़ दल के लोगों की सीधी संलिप्तता ज़ाहिर हो रही है। श्री श्रीवास्तव ने तीखा कटाक्ष कर कहा कि प्रदेश में जब तक मुख्यमंत्री भूपेश बघेल हैं, तब तक भरोसा है कि ऐसा ही होगा। ‘मोदी है तो मुमक़िन है’ नारे की नक़ल करके भी मोदी जैसी साफ़ नीयत इस सरकार के वश की बात नहीं लगती।
भाजपा प्रदेश प्रवक्ता श्री श्रीवास्तव ने हैरत जताई कि कांग्रेस के पूर्व धमतरी ज़िला अध्यक्ष की राइस मिल में प्रशासन की नाक के नीचे रेत का बाक़ायदा एक प्लांट बेख़ौफ़ चल रहा है, जहाँ रेत छानने, पीसने और बोरियों में पैक करने के लिए मशीनें तक लगी हैं और बोरियों में पैक करके महाराष्ट्र के ट्रकों में भरकर यह रेत महाराष्ट्र भेजी जा रही है। राइस मिलों में रेत के भंडारण के लिए अनुमति नहीं दिए जाने के प्रवधान के बावज़ूद धमतरी में शहर के भीतर एक राइस मिल में यह काम किसके इशारे और संरक्षण में हो रहा है, जबकि खनिज महकमा इस कारोबार के बारे में अनभिज्ञता ज़ाहिर कर रहा है। श्री श्रीवास्तव ने कहा कि खनिज विभाग ने जब रेत के भंडारण और पैकिंग की इज़ाज़त नहीं दी तो फिर अब तक उसने किसके दबाव में कोई कार्रवाई नहीं की? श्री श्रीवास्तव ने कहा कि रायल्टी की चोरी के साथ ही दीग़र कई अनियमितताएँ इस कारोबार में पल रही हैं और प्रशासन आँखें मूंदे बैठा है।
भाजपा प्रदेश प्रवक्ता श्री श्रीवास्तव ने कहा कि सत्ता में आते ही कांग्रेस की प्रदेश सरकार ने रेत खनन व परिवहन की ज़िम्मेदारी ग्राम पंचायतों से वापस लेकर अब अपनी बदनीयती का परिचय दे दिया था और प्रदेश सरकार की कुनीतियों का ही परिणाम है कि आज प्रदेश रेत माफ़ियाओं की दबंगई झेलने को मज़बूर है और सत्तारूढ़ दल व प्रदेश सरकार इन रेत माफ़ियाओं से कमीशनखोरी में मशगूल है। श्री श्रीवास्तव ने कहा कि तमाम तरह के अपराधों और तस्करी के गोरखधंधों में अपने नेताओं, पदाधिकारियों, जनप्रतिनिधियों के साथ ही उनके रिश्तेदारों-क़रीबियों के नाम उजागर होने के बाद भी कांग्रेस और प्रदेश सरकार ज़रा भी शर्म महसूस नहीं कर रही है और ओछी सियासत करने से बाज नहीं आ रही हैं। श्री श्रीवास्तव ने कहा कि प्रदेश सरकार इस पूरे मामले की जाँच करके दोषी तत्वों को क़ानून सजा दिलवाए और प्रदेश को माफ़ियाओं के आतंक से मुक्ति दिलाए।
भाजपा प्रदेश प्रवक्ता श्री श्रीवास्तव ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद से ही रेत उत्खनन, परिवहन और तस्करी का गोरखधंधा फल-फूल रहा है। सत्तारूढ़ दल की शह पाकर कांग्रेस के नेता-जनप्रतिनिधि तक इस गोरखधंधे में न केवल शामिल हो गए हैं, अपितु अपने इस अवैध कारोबार में रोड़ा बनने वालों की जान के दुश्मन तक बन बैठे हैं। ऐसे ही एक मामले के ज़ेल दाख़िल आरोपी को तो स्वस्थ होने की रिपोर्ट के बाद भी कोरोना संक्रमण के क़हर की परवाह न करते हुए धमतरी से लाकर राजधानी के अस्पताल में ज़बरिया भर्ती कराके तमाम सुविधाएँ मुहैया कराए जाने की चर्चा प्रदेश में ख़ूब हो चुकी है। श्री श्रीवास्तव ने कहा कि प्रदेश सरकार और कांग्रेस के नेताओं के लाख झूठे प्रचार और प्रपंच के बावज़ूद उसके नेताओं का सच सामने आता जा रहा है और अपराध व सियासत के नापाक़ गठबंधन की प्रतीक बन चुकी कांग्रेस का राजनीतिक चरित्र बेनक़ाब होता जा रहा है।
-------------------------