पूर्व राज्यसभा सांसद रामविचार नेताम ने विश्व आदिवासी दिवस के मौके पर बधाई देते हुए कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी ने जनजाति विकास के लिए केन्द्र सरकार में अलग से एक मंत्रालय बनाया जिसके बाद समाज में विकास की दिशा को नई गति मिली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संवेदनशील सोच से समाज की बेटी श्रीमती द्रौपदी मुर्मू राष्ट्रपति निर्वाचित हुई है। यह देश की आजादी के बाद जनजाति समाज के लिए ऐतिहासिक फैसला है। शिक्षा, स्वास्थ्य सहित सभी क्षेत्रों बेहतर सुविधा मिले इसके लिए कई महत्वपूर्ण कदम उठाए गए हैं। एकलब्य आवासीय शैक्षणिक व्यवस्था सबके लिए आदर्श है। इसके साथ ही जनजाति विकास के लिए केन्द्र सरकार द्वारा बनाए जा रहे योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए विशेष टीम बनाई गई है जो संरक्षित जनजाति के विकास के लिए कार्य कर रही है।