भाजपा प्रदेश प्रवक्ता व पूर्व मंत्री केदार कश्यप ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि मोहन मरकाम जाति के आधार पर निराधार बातें कर रहे है जिसका कोई आधार नहीं है। समाज का हर वर्ग भाजपा के साथ है। वह ये न बताएं कि भाजपा क्या कर रही हैं। देश की आजादी के बाद कांग्रेस ने कभी भी जनजाति समाज की चिंता नहीं की है और पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी ने जनजाति विकास के लिए अलग से मंत्रालय बनाकर हम सबकी भावनाओं के मुताबिक विकास की योजनाओं को गति दी है। भाजपा ने जनजाति समाज की बेटी श्रीमती द्रौपदी मुर्मू को राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाया जो निर्वाचित होकर समग्र समाज की हितों के लिए महत्वपूर्ण कार्य कर रही है। 
 
प्रवक्ता केदार कश्यप ने कहा कि मोहन मरकाम को खुद बताना चाहिए कि कांग्रेस में उनकी स्थिति कैसी है और आदिवासियों के हित में उनकी सरकार क्या कर रही है।