आज से 75 वर्ष पूर्व देश आजाद तो हुआ लेकिन देश ने विभाजन के जिस दंश को झेला वो आज भी आखों में आसूओ का सैलाब ले आता है देश के विभाजन के दर्द को बयां करती ऐसी हो एक प्रदर्शनी शहर के झूलेलाल धाम में लगाई गई जिसका उद्घाटन भाजपा के छेत्रीय संगठन महामंत्री श्री अजय जामवाल,पूज्य संत श्री युधिष्ठिर लाल महाराज,बृजमोहन अग्रवाल के द्वारा हुआ।
भाजपा के वरिष्ठ विधायक व पूर्व मंत्री श्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा प्रदर्शनी  में लगे चित्र व घटनाए देखकर वो दर्द फिर ताजा हो गया जो विभाजन के समय लोगो ने सहा था इस दर्द को कभी भुलाया नही जा सकता था।
 
श्री अग्रवाल ने कहा विभाजन के समय  सिंधी, सिख सहित अन्य समुदाय के लगभग 1 करोड़ 30 लाख लोगो को विस्थापन के लिए बाध्य होना पड़ा सरकारी आंकड़े के अनुसार 5 लाख लोगो की हत्या भी इस दौरान हुई और  हजारों की संख्या में लोग लापता हुए जिनका पता कभी नही चल पाया।
 
प्रदर्शनी का आयोजन  भाजपा जिला रायपुर की तरफ से हुआ रायपुर जिला अध्यक्ष श्रीचंद सुंदरानी ने बताया की
प्रदर्शनी में देश के विभाजन के निर्णय के तरीके और विभाजन के पहले और बाद हुई हिंसक घटनाओं के तथ्यों को प्रस्तुत किया गया।विभाजन की पीड़ा को कभी भुलाया नही जा सकता।
 
कार्यक्रम में भाजपा के संगठन महामंत्री श्री पवन साय ,सांसद सुनील सोनी,जिला अध्यक्ष श्रीचंद सुंदरानी, कार्यक्रम के प्रदेश प्रभारी शंकर अग्रवाल,दीपक महस्के,प्रदेश प्रवक्ता संजय श्रीवास्तव,केदार गुप्ता ,अमित साहू ,ललित 
जैसिंघ,अमरजीत छाबड़ा ,गोपी साहू सहित बड़ी संख्या में नेता गण व कार्यकर्ता माजूद रहे।