द पू म रेलवे के रायपुर स्टेशन में विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस का मनाया गया। देश की आज़ादी के दौरान विभाजन की पीड़ा सहने वाले परिवारो के प्रति सहानुभूति एवं राष्ट्र में कौमी एकता कायम रखना कार्यक्रम का मूल उद्देश्य रहा। कार्यक्रम की शुरुवात आगंतुकों के स्वागत तथा रेलवे के सहायक मण्डल कार्मिक अधिकारी  रूहीना तुफैल ख़ान द्वारा उद्बोधन भाषण सहित देशभक्ति गीत द्वारा किया गया। उक्त कार्यक्रम में शहर के पूर्व विधायक श्री बरनाड रोड्रिग्स, सेवानिवृत एसपी श्री जी एस भामरा, पूर्व पार्षद एवं सिक्ख समाज संयोजक श्री सुरेन्द्र सिंह छाबड़ा सहित श्री बलविंदर सिंह अरोरा, श्री रोमी भल्ला तथा वरिष्ठ अनुभाग इंजीनियर आबिद कुरैशी जी ने सद्भावना वक्तव्य दिया। वरिष्ठ मण्डल कार्मिक अधिकारी श्री उदय कुमार भारती जी द्वारा सन् 1947 में हुए विभाजन की त्रासदी के चित्रण से श्रोतागण भावविभोर मुद्रा में दिखे। जिन्होंने विभाजन की त्रासदी को करीब से झेला, इस मौके पर उनको भाविक भी होते हुए देखा गया। सहायक वाणिज्य अधिकारी श्री शम्भू शाह ने विभाजन के दर्द को बयां करते हुए आज के परिवेश में उन बातों को भूल कर एकजुट होकर नए भारत के निर्माण पर जोर दिया।
 
इसी कड़ी में रेल मण्डल सांस्कृतिक संघ, रायपुर द्वारा राष्ट्रीय एकता को कायम रखने के उद्देश्य से आकर्षक नाटक - "छुक-छुक रेल" भी प्रस्तुत किया है। नाटक में क्षेत्रीयता को छोड़ राष्ट्रीयता को अपनाने का संदेश दिया गया। कार्यक्रम का संचालन कल्याण निरीक्षक श्री फरीदी निसार अहमद एवं आयोजन में सहयोग श्री स्वर्ण सिंह कलसी मुख्य कार्यालय अधीक्षक द्वारा किया गया। कार्यक्रम के अन्त में सहा. कार्मिक अधिकारी रूहीना तुफैल खान जी ने धन्यवाद ज्ञापित कर "आज़ादी के अमृत महोत्सव" की शुभकामनाएं दी।