कांग्रेस को न देश में अध्यक्ष मिल रहा न प्रदेश में- भाजपा 0 सोनिया को सुझाव, भूपेश हैं न, पीछे नहीं हटेंगे
रायपुर। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता संजय श्रीवास्तव ने कहा है कि कांग्रेस किस कदर दुर्गति का शिकार है कि उसे न तो राष्ट्रीय अध्यक्ष मिल रहा और न ही छत्तीसगढ़ में नया प्रदेश अध्यक्ष तलाश पा रही है। कांग्रेस का शाही परिवार आगामी लोकसभा चुनाव में तयशुदा सफाये से डर कर बलि का बकरा तलाश रहा है लेकिन कोई इसके लिए तैयार नहीं है। कांग्रेस की कामचलाऊ अध्यक्ष सोनिया गांधी जिसकी भी तरफ देखती हैं, वही कह देता है कि राहुल गांधी को अध्यक्ष बनने के लिए मनाएंगे। मां बेटे की साख बचाने के लिए खुद शहीद होने कोई तैयार नहीं है। कांग्रेस में भगदड़ मच गई है। कपिल सिब्बल, गुलाम नबी आजाद, आनंद शर्मा के बाद अब कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता शेरगिल ने भी सोनिया- राहुल की कम्पनी छोड़ दी।
प्रदेश भाजपा प्रवक्ता संजय श्रीवास्तव ने कहा है कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष का भी कार्यकाल पूरा हो गया है लेकिन जिस पार्टी को राष्ट्रीय अध्यक्ष नहीं मिल रहा, उसे अगले साल छत्तीसगढ़ में सुनिश्चित हार का ठीकरा अपने सिर पर फुड़वाने वाला कैसे मिल सकता है? इसलिए मरकाम को पद पर चिपकाये हुए हैं। उनके मान सम्मान स्वाभिमान की स्थिति क्या है, यह किसी से छुपा नहीं है।
प्रदेश भाजपा प्रवक्ता संजय श्रीवास्तव ने कांग्रेस की कार्यवाहक अध्यक्ष सोनिया गांधी को सुझाव दिया है कि राजस्थान के गहलोत भस्मासुरी हाथ अपने सिर पर रखवाने तैयार नहीं हैं, मध्यप्रदेश के कमलनाथ भी खैर मांग रहे हैं तो ऐसे में खानदान विशेष के खास सलाहकार भूपेश बघेल को ही कांग्रेस अध्यक्ष बना दें। पूरा भरोसा है कि भूपेश जी जीहुजूरी में पीछे नहीं हटेंगे। वे गहलोत की तरह पीछे हटने वालों में से नहीं हैं।