भूपेश ल 2003 ल सुरता कर लेना चाही - कल युवा मोर्चा के आंदोलन ह इतिहास ल दोहराही - अरुण साव
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष अरुण साव ने कहा कि अटल जी ने अंतिम व्यक्ति के विकास के लिए, उन तक शासन का लाभ पहुंचाने के लिये छत्तीसगढ़ राज्य बनाया। भूपेश सरकार प्रदेश के युवा, महिला, कर्मचारी व आम जनता से ही नहीं,अंतिम छोर पर खड़े वंचित व्यक्ति से भी धोखाधड़ी कर रही है। उन्होंने कहा कि जनता को आज तक 2000 से 2003 के कांग्रेस के प्रथम शासन काल का आतंक याद है। उस समय कांग्रेस सरकार के आतंक से जनता को मुक्ति दिलाने युवा मोर्चा का एक विशाल आंदोलन हुआ था और जनता ने उस आततायी सरकार को सबक सिखाया था, जिसमें भूपेश बघेल मंत्री थे। उन्होंने कहा कि भूपेश ल 2003 ल सुरता कर लेना चाही , कल युवा मोर्चा के आंदोलन ह इतिहास ल दोहराही।
बैठक के प्रारंभ में महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष सीमा संतोष साहू ने अध्यक्षीय उद्बोधन दिया। मंच संचालन महामंत्री स्वप्निल मिश्रा ने किया।
मशाल रैली, बैठक में पूर्व मंत्री व विधायक बृजमोहन अग्रवाल, रायपुर सांसद सुनील सोनी, भाजपा जिला अध्यक्ष श्रीचंद सुंदरानी, छगन मूंदड़ा, महिला मोर्चा नेता मीनल चौबे, सीमा साहू, वंदना मुखर्जी, मिनी पांडे, सावित्री जगत, शैलेंद्र परगनिहा, सुभद्रा तंबोली, पदमा चंद्राकर, गीता रेड्डी ,सुषमा निर्मलकर, सुमन प्रजापति, कामिनी देवांगन सहित महिला मोर्चा की कार्यकर्ता रूपी मातृशक्ति सैकड़ों की संख्या में उपस्थित थीं।