रायपुर। पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने छत्तीसगढ़ सरकार के वरिष्ठ मंत्री टीएस सिंहदेव के बयान का हवाला देते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को मिस्टर बंटाधार करार दिया है। डॉ. रमन सिंह ने कहा कि कांग्रेस सरकार के एक वरिष्ठ मंत्री खुद कह रहे हैं कि सरकार के पास पैसे देने की औकात नहीं है!  बात बात पर औकात शब्द का इस्तेमाल करने वाले मुख्यमंत्री को  उनके ही मंत्री ने उनकी सरकार की औकात बता दी है।
 
पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के कुप्रबंधन ने छत्तीसगढ़ को कर्ज में डुबोकर दिवालिया कर दिया है। न वेतन देने के लिए पैसे हैं, न ही घोषणा पत्र के वादे पूरे करने के लिए पैसे हैं। यह सरकार छत्तीसगढ़ के भविष्य को अंधकार में डुबो चुकी है।
 
 पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने हड़ताली कर्मचारियों से मंत्री की बातचीत के वायरल वीडियो पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि जब कांग्रेस सरकार का सीनियर मिनिस्टर ही यह कह रहा हो कि महंगाई भत्ता और गृह भाड़ा भत्ता देने की औकात नहीं है। यहां नरवा-गरवा-घुरवा-बाड़ी ज्यादा हो गया है तो समझा जा सकता है कि यह सरकार कितनी कंगाल है और ऐसा क्यों है।
 
डॉ. रमन सिंह ने कहा कि भूपेश बघेल सरकार के पास फिजूलखर्ची के लिए पैसे हैं। सरकार भ्रष्टाचार के लिए अनाप शनाप कर्ज ले रही है। सरकार माफिया की तरह छत्तीसगढ़ को लूट रही है। इस सरकार ने राज्य के 16 लाख गरीब परिवार के मकान छीन लिए। गरीबों के लिए कांग्रेस सरकार के पास पैसे नहीं हैं। गरीबी हटाओ का नारा देने वाले गरीब को हटाने में लगे हैं। इस सरकार के पास अपने कर्मचारियों को देने के लिए पैसा नहीं है जबकि उत्तरप्रदेश में दानवीर बनने के लिए पैसे की कोई कमी इस सरकार के पास नहीं हुई। छत्तीसगढ़ की जनता को सब्जबाग दिखाने वाले  जनता के हर वर्ग को धोखा दे रहे हैं। भाजपा की सरकार बनने पर कर्मचारियों को केंद्र के समान महंगाई भत्ता और गृह भाड़ा भत्ता दिया जायेगा।