छत्तीसगढ़ अपराध में बढ़ रहा है, विकास में पिछड़ रहा है : नारायण चंदेल नेता प्रतिपक्ष चंदेल का आरोप छत्तीसगढ़ में नीत नए अपराध हो रहे हैं घटित
नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने प्रदेश सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि जब से प्रदेश में कांग्रेस की सरकार भूपेश बघेल के नेतृत्व में बनी है पूरा प्रदेश अपराधियों का शरणस्थली बन गया है। नीत नए अपराध घटित हो रहे हैं। चोरी, डकैती, छेड़छाड़, साइबर क्राइम से लेकर अनाचार के मामलों में लगातार वृध्दि हो रही है। अपराधी अपराध को अंजाम देकर फरार हो जाता है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में बढ़ते अपराधिक घटनाओं के बीच पुलिस व प्रशासन मूक दर्शक बनी हुई है। प्रदेश में प्रशासन का राजनीतिकरण व अपराधियों को सत्ता दल के प्रभावी नेताओं का संरक्षण प्राप्त है इसलिए पुलिस चाह कर भी अपराधियों तक नहीं पहुंच रही है। खुलेआम अपराधी बेखौफ घूम रहे हैं। प्रदेश में लगातार बढ़ते हुए अपराध के कारण आम जनता सहमी व डरी हुई है। पूरे प्रदेश का वातावरण भययुक्त है। प्रदेश का आम नागरिक भय व आतंक के साए में जीने को विवश है। छत्तीसगढ़ अपराध में बढ़ रहा है और विकास में पिछड़ रहा है।
नेता प्रतिपक्ष चंदेल ने कहा कि कई राज्यों की तुलना में अपराध के मामले में छत्तीसगढ़ अव्वल स्थान पर है जिसके कारण प्रदेश की छवि भी धूमिल हो रही है जिसके लिए पूरी तरह से प्रदेश की कांग्रेस सरकार जिम्मेदार है। उन्होंने प्रदेश सरकार को आगाह करते हुए कहा कि पुलिस प्रशासन का दुरुपयोग विरोधी दल के कार्यकर्ताओं को प्रताड़ित करने के लिए किया जा रहा है इसके साथ ही पुलिस प्रशासन को किसी भी राजनीतिक दल के कार्यकर्ता के तौर पर काम नहीं करना चाहिए। इसका हम समय आने पर करारा जवाब देंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश में शांति व्यवस्था बहाल हो इसके लिए प्रदेश की सरकार को तत्काल कठोर कदम उठाना चाहिए ताकि छत्तीसगढ़ भयमुक्त प्रदेश हो सके।