रायपुर। भारत के प्रधानमंत्री और विश्व के सर्वाधिक लोकप्रिय जननेता नरेंद्र मोदी के 72 वें जन्मदिन पर आज छत्तीसगढ़ प्रदेश भाजपा ने उत्साह के साथ सेवा पखवाड़े का शुभारंभ किया। प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर मैग्नेटो माल रायपुर में भव्य प्रदर्शनी का उद्घाटन किया गया। राजधानी के जय स्तंभ चौक में रक्तदान शिविर का आयोजन करने के साथ ही राज्य में सभी स्तरों पर सेवा पखवाड़े के तहत कार्यक्रम की श्रृंखला शुरू हुई, जो 2 अक्टूबर गांधी शास्त्री जयंती तक जारी रहेगी।
 राजधानी में सेवा पखवाड़ा के शुभारंभ कार्यक्रम में मैग्नेटो मॉल में प्रदर्शनी में प्रदेश संगठन महामंत्री पवन साय, वरिष्ठ नेता पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल, सांसद सुनील सोनी, शहर जिला अध्यक्ष श्रीचंद सुंदरानी, प्रदेश संजय श्रीवास्तव, केदार गुप्ता, राजीव अग्रवाल, प्रदेश मीडिया प्रभारी अमित चिमनानी,सह प्रभारी अनुराग अग्रवाल  नगर महामंत्री रमेश ठाकुर, औंकार बैंस, जिला उपाध्यक्ष प्रदर्शनी प्रभारी ललित जैसिंघ, चंद्रेश शाह, मीनल चौबे
गोपी साहू, खेम सेन, तोषण साहू आदि भाजपा नेता शामिल रहे। प्रदर्शनी में मोदी जी की बाल अवस्था से देश के प्रधानमंत्री तक का सफर दर्शाया गया है। वरिष्ठ नेता व विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने अपने उद्बोधन में कहा कि मोदी जी देश ही नहीं, विश्व के सबसे बड़े नेता हैं। उनका लोहा पूरा विश्व मानता है। सांसद सुनील सोनी ने कहा कि मोदी जी के फैसले मील के पत्थर साबित हो रहे हैं। हमें गर्व है कि देश के ऐसे मजबूत प्रधानमंत्री के साथ सांसद हूं। उन्होंने कहा कि प्रदर्शनी में बहुत सुंदर चित्र दिखाए गए हैं।
 
भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह राजनांदगांव में रक्तदान शिविर, वृक्षारोपण, फोटो प्रदर्शनी आदि विभिन्न कार्यक्रम में शामिल हुए। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सांसद अरुण साव, प्रदेश मंत्री प्रबल प्रताप सिंह, पूर्व मंत्री भैयालाल राजवाड़े, पूर्व विधायक चम्पादेवी पावले, जिलाध्यक्ष कृष्णबिहारी जायसवाल सूरजपुर में रक्तदान शिविर में पहुंचे।
 
 जांजगीर-चांपा में नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने जरूरतमंदों को ट्राई साइकिल का वितरित किया।