रायपुर। प्रदेश भाजपा प्रवक्ता व विधायक रंजना साहू ने हमर बेटी- हमर मान अभियान के मद्देनजर छत्तीसगढ़ में महिला उत्पीड़न की वारदातों का हवाला देते हुए कहा है कि भाजपा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से प्रश्न करना चाहती है कि हमर बेटी - हमर मान की धारणा आप में होती तो भेंट मुलाकात में आपने एक बेटी, जो अपनी ही सुरक्षा के लिए आपके पास शिकायत लेकर आई थी, जो आपके पूरे सिस्टम से परेशान थी, उसको आपने सार्वजनिक रूप से अपमानित क्यों किया? 
 
भाजपा प्रदेश प्रवक्ता रंजना साहू ने कहा कि क्या यही है हमर बेटी हमर मान कि छत्तीसगढ़ में हर रोज औसतन 3 से 5 बलात्कार बेटियों, बहनों और बुजुर्ग महिलाओं के साथ भी हो रहे हैं। सात हजार से ज्यादा बलात्कार कांग्रेस के कार्यकाल में हो चुके हैं। महिलाओं की अधजली लाशें मिली हैं। जो बेटियां हॉस्टल में रहकर पढ़ने आई थीं, दरिंदों ने हॉस्टल में घुस कर कांग्रेस के राज में उनको बर्बरता से मारा है।
 
भाजपा प्रवक्ता रंजना साहू ने मुख्यमंत्री पर निशाना साधते हुए कहा कि 4 साल में आपका जो रिपोर्ट कार्ड कहता है, उससे आपका यह तथाकथित अभियान मैच नहीं कर रहा है। आपको महिलाओं के लिए कुछ करना था तो 4 साल में यह आंकड़े इतने भयावह नहीं होने देते। आपकी अराजक सरकार के अंत के लिए नजदीक आते चुनाव की पदचाप सुनकर आप हर दिन नई घोषणाएं करेंगे। फिर से जनता को भ्रमित करने का प्रयास करेंगे। लेकिन आपका रिपोर्ट कार्ड जनता के पास है। जिसमें आप महिला सुरक्षा के मामले में पूरी तरीके से विफल हैं। आपकी जो पुलिस कुकर्मी की तरफ से पीड़िता पर दबाव डालती है, वह बेटियों का क्या और कैसे मान बढ़ाएगी, उन्हें कैसे और क्या सुरक्षा देगी, इससे इस प्रदेश की बेटियां अच्छी तरह वाकिफ हैं। भूपेश बघेल को अब तक बेटियों, बहनों और माताओं के मान की चिंता क्यों नहीं थी, वे पहले इसका कारण बतायें। उनके कुतर्कपूर्ण बहाने अब चलने वाले नहीं हैं क्योंकि हालात की हकीकत सबके सामने है।