कहां हैं भूपेश के गोठान, तस्कर ले रहे गौमाता की जान- कौशिक
रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा के पूर्व नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने उनके निर्वाचन क्षेत्र में पशु तस्कर की कालकोठरी में 20 गायों की भूख-प्यास से मौत की खबरों का हवाला देते हुए कहा है कि पशु तस्कर गौमाता की जान ले रहे हैं तब मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के गौठान कहां हैं? पूरे प्रदेश में इसी तरह गौवंश के साथ क्रूरता हो रही है। गौठान के नाम पर आबाद बंद कमरों में दम घुटने से गायों की मौत के मामले पहले भी सामने आ चुके हैं। अब इन गायों की मौत ने जाहिर कर दिया है कि यह सरकार गौठान की आड़ में क्या कर रही है।
वरिष्ठ भाजपा नेता श्री कौशिक ने कहा कि इस सरकार में सबके साथ दगाबाजी हुई तो हुई, बेजुबान गायों के साथ भी घोर घोटाला हो रहा है। सरकार दिन रात गौठान गौठान गा रही है और गायें कभी सड़क पर कुचली जा रही हैं, कहीं कोठरी में दम तोड़ रही हैं तो कहीं तस्करों के यहां तड़प तड़प कर मर रही हैं। गौठान के नाम पर घोटाला करने वाली सरकार के पाप अक्षम्य हैं।