विगत दिनों कांग्रेस नेताओं के बड़े बोल बोलने और बेतुके बयान बाजी देने पर की किसी भाजपाई में हिम्मत है तो प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम की तरह प्रतिदिन 52 किमी की पैदल यात्रा करके बताए का जवाब देते हुए राजनांदगांव के भाजपा कार्यकर्ताओं ने ना सिर्फ चुनौती स्वीकार की अपितु लगभग 64 किमी की यात्रा 12 घण्टे में तय कर कांग्रेसी बड़बोले बेतुके बयान को ध्वस्त कर दिया पिछले दिनों कांग्रेस पार्टी के प्रभारी महामंत्री अमरजीत सिंह चावला अपने प्रेस व्यक्तव्य में चुनौती दी थी की भारतीय जनता पार्टी में कोई माई का लाल पैदा नहीं हुआ जो कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम के 52 कि.मी. प्रतिदिन की पैदल यात्रा चल पाए | इस चुनौती को राजनांद गाँव के भारतीय जनता युवा मोर्चा के 3 कार्यकर्ता श्री समीर श्रीवास्तव, श्री खोमन मेश्राम, रोहित मलकानी ने स्वीकार करते हुए कल प्रातः 9 बजे भारतीय जनता पार्टी राजनांद गाँव जिला कार्यालय से प्रदेश उपाध्यक्ष और जिलाध्यक्ष मधुसुदन यादव द्वारा हरी झंडी दिखाकर इन तीन जवानों को रवाना किया इन्होने 12 घंटे में करीब 63.9 कि.मी. की यात्रा पूर्ण कर रात्रि को कुम्हारी में विश्राम किया | उसके पश्चात दुसरे दिन यात्रा प्रारंभ कर यात्रा टाटीबंध महाराणा प्रताप चौक पहुची जहां भाजपा जिला अध्यक्ष श्रीचंद सुंदरानी के नेतृत्व में भाजपा रायपुर शहर जिला ने पदयात्रा पर आए तीनो कार्यकर्ताओ का स्वागत किया एवं उनके साथ ही रायपुर शहर जिला के  जिला महामंत्री रमेश सिंह ठाकुर, संजय तिवारी, अकबर अली, युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष गोविंदा गुप्ता, अर्पित सूर्यवंशी, रविन्द्र सिंह ठाकुर, हंसराज विश्वकर्मा, रंजीत सिंह, पार्षद रजियंत ध्रुव, मृत्युंजय दुबे, असगर अली, संभव शाह, आदि कार्यकर्ताओ के साथ पदयात्रा करते हुए काँग्रेस अध्यक्ष  मोहन मरकाम के बंगले पहुँचे जहाँ राजनांदगांव से आये तीनो युवाओं सहित भाजपा शहर जिला के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने ज्ञापन देने का प्रयास किया ज्ञापन का मूल विषय कांग्रेस की वादाखिलाफी जिसमे कांग्रेस ने 36 वादे किए थे परन्तु उसमे से एकाध वादा छोड़कर कोई वादा आज़ तक पूरा नही किया गया ।
जहाँ पहले से  उपस्थित कांग्रेसी कार्यकर्ताओ का ड्रामा जारी था चुनौती में मुँह की खाते देख स्वागत की नौटंकी की एवं वहाँ के कर्मचारियों ने ज्ञापन लेने से मना किया तदुपरांत
जिलाध्यक्ष , महामंत्री एवं समस्त कार्यकर्ता मरकाम जी के निवास से टस से मस नहीं हुए तब अंततः पुलिस प्रशासन ने मरकाम जी के निवास से कर्मचारी को बुलाकर ज्ञापन दिलाया |
भाजपा जिलाध्यक्ष श्रीचंद सुन्दरानी ने कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम को चुनौती दी है कि वो जितने भी दिन पदयात्रा करना चाहें भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता पदयात्रा करने को तैयार है यदि प्रदेश के विकास इस तरह की पदयात्राओ से ही होना है तो भाजपा का हर कार्यकर्ता पदयात्रा हेतु तैयार है बशर्ते इस कुम्भकर्णी निद्रा में लीन सरकार की निद्रा भंग हो एवं प्रदेश की जनता के हितों में धरातल पर क्रियान्वयन हो मोहन मरकाम, भूपेश बघेल सहित कांग्रेस के कार्यकर्ता बेतुके बयान से तो प्रदेश का बन्द पड़ा विकास हो पाना असंभव है ।।
 
राहुल राय
मीडिया प्रभारी
भाजपा रायपुर जिला