रायपुर। प्रदेश भाजपा प्रवक्ता व विधायक रंजना साहू ने धमतरी में रावण निर्माण में लापरवाही के आरोप में नगर निगम के बाबू को सस्पेंड किये जाने के मामले में प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा है कि  कांग्रेस की  सरकार में भ्रष्टाचार की सारी हदें पार हो चुकी हैं और इस भ्रष्टाचार से अब दशहरे में जलने वाला रावण भी नहीं बच पाया। ठीक से रावण न बनवाने के कारण रावण ने भी जलने से इंकार कर दिया और शायद रावण की भी यही आपत्ति थी कि मुझे जलाते वक्त तो कम से कम भ्रष्टाचार न किया जाए। इसमें अधिकारी को निलंबित करने की बजाय कांग्रेस सरकार को अपने संरक्षण में पनप रहे भ्रष्टाचार को खत्म करने की दिशा में काम करना चाहिए ताकि उनकी देश-विदेश में जग हंसाई ना हो और रावण ठीक तरीके से जल सके और बुराई का खात्मा हो सके।
 
भाजपा प्रवक्ता रंजना साहू ने कहा कि जिस सरकार में बुराई के प्रतीक रावण का विनाश करने की इच्छाशक्ति न हो, उस सरकार के राज में रावणत्व का प्रसार कौन रोक सकता है। समाज में विचरण कर रहे रावण हर रोज हरण कर रहे हैं। कांग्रेस राज में रावण की नीतियों का विस्तार हो रहा है। मुख्यमंत्री के पूज्य बापूजी ने किताब लिखी थी रावण को मत मारो, लगता है कि कांग्रेस की  सरकार अब बापूजी की भावना का सम्मान कर रही है इसलिए रावण नहीं मारा जा रहा है। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि रावण निर्माण में भ्रष्टाचार के मामले में कर्मचारी को दंड देने की बजाय कांग्रेस को उसका अभिनंदन करना चाहिए कि उसने भ्रष्टाचारी सरकार को एक नया हुनर सिखा दिया है कि कहां कहां भ्रष्टाचार की गुंजाइश निकाली जा सकती है।