विभिन्न मांगों को लेकर भाजपा किसान मोर्चा ने प्रदेश के सभी जिला मे राज्यपाल के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया
आज भाजपा किसान मोर्चा द्वारा राज्यपाल के नाम जिला मुख्यालयों में विभिन्न मांगों को लेकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंप कर किसानों से संबंधित विभिन्न बिंदुओं पर सरकार का ध्यानाकर्षण कराया है मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष पवन साहू ने कहां है कि भाजपा किसान मोर्चा सदैव किसानों के हित में खड़ी होती है। अभी हाल में हुए बेमौसम बारिश से किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें आ गई है। वहीं किसान मोर्चे के लगातार आंदोलन के चलते सरकार 1 नवंबर से धान खरीदी तो प्रारंभ कर रही है।
परंतु प्रदेश के किसानों के हित में प्रमुख रूप से मांग की गई है कि
1. पूर्व वर्ष में हुई बारदाने की कमी व टोकन देने में गड़बड़ी अन्य अव्यवस्था सरकार पूर्व मे ही दुरूस्त करे।
2. जिले के समस्त जलाशय से सिंचाई हेतु रबी फसल एवं उतेरा के लिए किसानों के मांग अनुसार क्षेत्र रकबा और पानी दिए जाने का दिनांक तथा (अधिसूचित) सुनिश्चित किया जाए ।
3.बेमौसम बारिश के चलते धान, सोयाबीन व अन्य की फसलें बर्बाद हो गई है। जिसकी तत्काल सर्वे प्रारंभ कराया जाए व क्षतिपूर्ति प्रदान किया जाए। बेमौसम बारिश से खराब हुए फसलों उचित सर्वे कर किसानों को बीमा का वास्तविक लाभ प्रदान किया जाए।
5.समर्थन मूल्य पर धान की लिमिट प्रति एकड़ 20 क्विंटल किया जावे
6.पिछला दो साल के बकाया बोनस राशि तत्काल दीपावली पर्व के पहले किसानों के खाते में ट्रांसफर किया जाए।
7.जिले के सभी एनीकेट में जलभराव भरा रहे उसे खाली न किया जाए ताकि आसपास के क्षेत्र में भूमिगत जल स्रोत का स्तर बना रहे
एवं खराब एनीकेटो का तत्काल मरम्मत कर दुरुस्त किया जाये।
उक्त माँगों को लेकर भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश पदाधिकारी जिला प्रभारी एवं जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा गया । उपरोक्त जानकारी किसान मोर्चा के प्रदेश मीडिया प्रभारी अजय साहू ने दी है ।