भिलाई के 11 वर्षीय बच्चे समीर साहू के अपहरण के बाद उसकी हत्या की घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए नेता प्रतिपक्ष श्री नारायण चंदेल ने कहा 11 साल की उम्र बच्चे की हत्या ने पूरे प्रदेश को हिला कर रख दिया है बच्चों के साथ-साथ परिजन भी दहशत के साये में जी रहे हैं छत्तीसगढ़ में नित् दिन नए किस्म के अपराध घटित हो रहे हैं आखिर इसका कारण क्या है?
 
श्री चंदेल ने कहा पिछले महीने में ही भिलाई दुर्ग  क्षेत्र में पहले साधुओं की बर्बरता से पिटाई ,फिर दीपावली के अवसर पर ज्वेलरी दुकान में घुसकर व्यापारी की निर्मम हत्या और अब भिलाई क्षेत्र के बच्चे समीर साहू की हत्या, लगातार हो रही इन घटनाओं ने छत्तीसगढ़ की कानून व्यवस्था पर एक गंभीर सवालिया निशान लगा दिया है और प्रदेश में लगातार हो रही इन घटनाओं से जनता के मन में अब डर बैठ गया है।
 
श्री चंदेल ने कहा समीर साहू के हत्यारों को 5 दिन में भी पुलिस पकड़ नहीं पाई है हम सरकार से आग्रह करते हैं कि जनता के जानमाल की सुरक्षा हेतु समुचित उपाय उठाए अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई हो अपराधियों में दहशत का माहौल हो व छत्तीसगढ़ से प्रदेश में किसी की भी इस प्रकार हत्या ना हो सरकार इसके लिए कड़े कदम उठाए।