जनता लगा रही है मुर्दाबाद के नारे, कांग्रेस करनी का फल भोगने तैयार रहे- केदार कश्यप
रायपुर। प्रदेश भाजपा महामंत्री केदार कश्यप ने बस्तर प्रभारी और आबकारी मंत्री कवासी लखमा के सामने भूपेश बघेल सरकार के खिलाफ सामने आए जन आक्रोश का हवाला देते हुए कहा है कि छत्तीसगढ़ की जनता का कांग्रेस सरकार से भरोसा उठ गया है। भूपेश बघेल सरकार की वादाखिलाफी और अत्याचार से त्रस्त जनता पूरे प्रदेश में खुले विरोध पर उतर रही है। अगर यह सरकार नहीं सुधरी तो जनता शीघ्र ही खुद फैसले लेने लगेगी। मुख्यमंत्री, उनके मंत्रियों और कांग्रेस के विधायकों से जनता अब 4 साल बाद जवाब मांग रही है तो ये जवाब देने की बजाय रिकॉर्ड बजा रहे हैं। जनता पर भड़क रहे हैं। जनता का अपमान कर रहे हैं। इसलिए जनता सरकार मुर्दाबाद के नारे लगा रही है। जब जनता जवाब मांग रही है तो उसे जवाब मिलना चाहिए। यह जनता का हक है क्योंकि उसने ही सरकार को चुना है लेकिन कांग्रेस की सरकार बहानेबाजी कर रही है।
महामंत्री केदार कश्यप ने कहा कि भानुप्रतापपुर में मंत्री के सामने जनता खड़ी होकर अपना हक मांगने लगी। भूपेश बघेल सरकार मुर्दाबाद के नारों से भूपेश के मंत्री का स्वागत बता रहा है कि कांग्रेस सरकार कितने पानी में है। इससे पहले गरियाबंद में किसान भूपेश बघेल सरकार के खिलाफ सड़क पर उतरे और भुपेश की पुलिस ने किसानों पर दमनचक्र चलाया गया।
महामंत्री केदार कश्यप ने कहा कि गंगा मैया की झूठी कसम खाने वाले अब छत्तीसगढ़ माटी का अपमान कर रहे हैं और उसकी भी झूठी कसम खा रहे हैं। छत्तीसगढ़ का अमन चैन और विकास खा जाने वालों ने भ्रष्टाचार के नरवा में डुबकी लगाकर छत्तीसगढ़ को लूटा है और जनता से ठगी की है। कांग्रेस अब अपनी करनी का फल भोगने तैयार रहे।