छत्तीसगढ़ की पावन भूमि, महापुरषों व जनता को मेरा प्रणाम - ओम माथुर
रायपुर। भारतीय जनता पार्टी के छत्तीसगढ़ प्रदेश प्रभारी ओम माथुर ने आज छत्तीसगढ़ आगमन पर कहा कि छत्तीसगढ़ की पावन भूमि को प्रणाम करता हूं महापुरुषों का स्मरण करता हूं आजादी के आंदोलन से लेकर के हर जगह छत्तीसगढ़ का बड़ा योगदान रहा है यहां की जनता को भी प्रणाम करता हूं उन्होंने कहा भारतीय जनता पार्टी हर चुनाव को चुनौती मानकर चलती है। हमने बड़ी-बड़ी चुनौतियां देखी हैं और छत्तीसगढ़ में हमारे लिए कोई चुनौती नहीं है। प्रदेश भाजपा प्रभारी ओम माथुर का रायपुर आगमन हुआ। विमानतल पर मीडिया से चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में आने वाला कल भाजपा का है।
विमानतल पर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सांसद अरुण साव, नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल, प्रदेश संगठन महामंत्री पवन साय, पूर्व नेता प्रतिपक्ष धरम लाल कौशिक,पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल, पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल, नंदकुमार साय, प्रेम प्रकाश पांडेय, रायपुर सांसद सुनील सोनी, संतोष पांडे, रामविचार नेताम शिवरतन शर्मा नंदे साहूसहित सभी वरिष्ठ नेताओं ने श्री माथुर का आत्मीय स्वागत किया।
विमानतल से युवा मोर्चा की अगुवाई में सैकड़ों की संख्या में बाइक रैली के रूप में प्रदेश प्रभारी का स्वागत करते हुए भाजपा कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर पहुंचे। माना में माना मंडल के कार्यकर्ताओं ने पुष्प वर्षा कर प्रदेश प्रभारी का स्वागत किया। श्री ओम माथुर जी ने वहां पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानी नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया तथा एक्सप्रेस वे के निकट रायपुर ग्रामीण मंडल ने प्रदेश प्रभारी का स्वागत किया। कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में महिला मोर्चा ने तिलक लगाकर ओम माथुर जी का स्वागत किया।
भाजपा प्रदेश मुख्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने प्रदेश प्रभारी की अगवानी की। प्रदेश प्रभारी श्री माथुर ने भाजपा के प्रेरणा स्रोत डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी, दीनदयाल उपाध्याय जी, कुशाभाऊ ठाकरे जी एवं राजमाता विजयराजे सिंधिया जी की प्रतिमाओं पर पुष्प वर्षा कर श्रद्धांजलि अर्पित किया। भाजपा कार्यालय प्रभारी नरेश गुप्ता सहप्रभारी रजनीश शुक्ला ने केसरिया गमछा पहनाकर स्वागत किया।
प्रदेश प्रभारी ओम माथुर के स्वागत में भाजपा प्रदेश महामंत्री केदार कश्यप, विजय शर्मा, ओपी चौधरी, भूपेंद्र सवन्नी, सौरभ सिंह, जयंती पटेल, संजय श्रीवास्तव, केदार गुप्ता, अनुराग अग्रवाल, अशोक बजाज, रविंद्र सिंह, श्यामा चक्रवर्ती, गोविंदा गुप्ता, सीमा संतोष साहू सहित प्रदेश के सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।