इधर-उधर की बात करने के बजाय राहुल गांधी से कराये झूठे वादों के लिए माफ़ी मांगकर प्रायश्चित करे बघेल सरकार : भाजपा।
नेता प्रतिपक्ष कौशिक के सवाल : राहुल गांधी के झूठे वीडियो का क्या जवाब है कांग्रेस के पास? क्यों 15 क्विंटल की लिमिट ख़त्म नहीं की?
रायपुर। प्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा है कि प्रदेश में अपने तीन साल के कुशासन के लिए कांग्रेस के लोग बजाय कोई प्रायश्चित करने और अपनी वाादाख़िलाफ़ी, किसानों के साथ छल-कपट, बेरोजगारों के साथ धोखाधड़ी के लिए प्रदेश की समूची जनता से माफ़ी मांगने के पदयात्रा करके अपनी झूठी वाहवाही कराने और केंद्र सरकार के ख़िलाफ़ मिथ्या प्रलाप कर अपनी राजनीतिक कुंठा का प्रदर्शन कर रहे हैं। श्री कौशिक ने कहा कि सिवााय जुमलेबाजी और सियासी नौटंकियों के कांग्रेस और उसकी प्रदेश सरकार के खाते में एक भी उपलब्धि नहीं है, जो छत्तीसगढ़ को देश के अन्य प्रदेशों के लिए मिसाल के तौर पर स्थापित कर सके।
नेता प्रतिपक्ष श्री कौशिक ने कहा कि किसानों के साथ छल-कपट और वादाख़िलाफ़ी की सारी हदें इस प्रदेश सरकार ने पार कर दी है।
श्री कौशिक ने कहा कि विपक्ष में रहते हुए जो कांग्रेस नेता धान ख़रीदी 01 नवम्बर से शुरू कराने के बहाने हंगामा करते थे, वे आज सत्ता में बैठकर किसानों के साथ घोर अन्याय करते हुए धान ख़रीदी की समय सीमा में सीधे-सीधे एक माह की डंडी मारने का कृत्य कर रही है। प्रदेश सरकार के इसी किसान विरोधी रवैये के चलते आज प्रदेश के किसान बेमौसम बाारिश में अपनी खड़ी और कटी हुई फसल बर्बाद होते देख रहे हैं। श्री कौशिक ने कहा कि यदि 01 नवम्बर से धान ख़रीदी शुरू हो जाती तो किसान आज परेशान नहीं होते। कांग्रेस के लोग पदयात्रा नहीं, प्रायश्चित यात्रा निकालें और प्रदेश के लोगों से, महिलाओं से, बेरोजगारों से, आदिवासियों से, एक माह विलंब से धान ख़रीदने के लिए किसानों से, हर वर्ग से घूम-घूमकर माफ़ी मांगें तो भी उनके राजनीतिक ग़ुनाहों की फ़ेहरिस्त कम नहीं होगी।
नेता प्रतिपक्ष श्री कौशिक ने कहा कि भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष श्री विष्णुदेव साय ने प्रदेश कांग्रेस नेताओं को सीधी चुनौती दी है कि लबरा पार्टी कांग्रेस के लबरा नेता जुबानी जमाख़र्च करने के बजाय अपनी प्रदेश सरकार के अब तक के शासनकाल की कोई एक उपलब्धि तो बता दें। सत्तालोलुपों का जमघट होकर रह गई कांग्रेस में पद के लिए जिस तरह की मारामारी मची हुई है, उसके बाद भी कांग्रेस शर्म महसूस नहीं कर रही है। वादाखिलाफ़ी, धोखाधड़ी, छल-कपट, राजनीतिक प्रतिशोध और तुष्टिकरण ने जिस कांग्रेस की प्रदेश सरकार के समूचे राजनीतिक चरित्र को बेनकाब कर दिया है, उस कांग्रेस के लोगों को केंद्र की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार के खिलाफ गाल बजाना क़तई शोभा नहीं देता। श्री कौशिक ने कहा कि जिन राहुल गांधी ने विधानसभा चुनाव में प्रदेशभर में घूम-घूमकर किसानों से जो वादे किए थे, प्रदेश सरकार और कांग्रेस के लोग पहले उसके बारे में कुछ तो कहें। आख़िर कांग्रेस की प्रदेश सरकार ने अब तक प्रति एकड़ धान ख़रीदी की लिमिट क्यों नहीं हटाई? किसानों को धान का बकाया बोनस देने और हर साल बोनस को जारी रखने के वादे पर प्रदेश सरकार ख़ामोश क्यों है? राहुल गांधी ने हर किसान के खेत के पास फूड प्रोसेसिंग यूनिट लगाने का वादा किया था, तो बताएँ कि कितने किसानों के खेतों के पास फूड प्रोसेसिंग यूनिट लगाये गए? उन कारखानों में किसानों व उनके बच्चों को रोजगार देने के जुमलों का क्या हुआ?
--------------------