देश को एक नई रफ्तार मोदी जी के प्रयासो से मिलेगी - अरुण साव आवागमन को सुविधाजनक बनाने के लिए बड़ा कदम है वंदे भारत : डॉ रमन सिंह छत्तीसगढ़ को वंदे भारत से बढ़ेगी छत्तीसगढ़ के विकास की रफ्तार- अरुण साव सुपर स्पीड एक्सप्रेस का उत्साह के साथ स्वागत
रायपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा छत्तीसगढ़ को वंदे भारत सुपर स्पीड एक्सप्रेस की सौगात देने पर उपस्थित बच्चों से लेकर बड़ो तक उत्साह देखते ही बन रहा था। ढोल-नगाड़ों की आवाज और बच्चों द्वारा वंदे भारत का स्वागत है के नारों से पूरा वंदे भारत ट्रेन गूंजता रहा ।
राजनांदगांव से इस ट्रेन में सवार प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सांसद अरुण साव ने कहा कि देश को एक नई रफ्तार मोदी जी के प्रयासो से मिलेगी । मोदी जी ने छत्तीसगढ़ के विकास को रफ्तार दी है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ की संस्कृति को देश दुनिया में भाजपा ने नई पहचान दी है। अटलजी ने छत्तीसगढ़ राज्य बनाया और मोदी जी राज्य का विकास करने हमेशा आगे रहते हैं। मोदी जी ने छत्तीसगढ़ प्रदेश को अनेक सौगातें दी है। उन्होंने कहा कि वंदे भारत ट्रेन के आने से आवागमन की सुविधा के साथ-साथ व्यापार को भी गति मिलेगी।
पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य के गठन से लेकर विकास की यात्रा तक भाजपा का योगदान है। छत्तीसगढ़ को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जो दे रहे हैं, वह कभी नहीं मिला। वंदे भारत एक्सप्रेस छत्तीसगढ़ की गति का प्रतीक है और यहां जी 20 की बैठक दुनिया के नक्शे में छत्तीसगढ़ का सम्मान बढायेगी।
इसके साथ ही पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने इस रेल को परिवहन के लिए मील का पत्थर बताते हुए कहा कि यह रेल सेवा नागपुर से बिलासपुर यात्रा करने वाले लोगों के लिए एक महत्वपूर्ण रेल सिद्ध होगी साथ ही राजनांदगांव में उसका स्टॉपेज मिलने से राजनांदगांव के वासियों को नागपुर और बिलासपुर के लिए बेहतर कनेक्टिविटी की सुविधा मिलेगी।
पूर्व मंत्री व विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने अपना अनुभव साझा किया और कहा कि, अभी तक ऐसी ट्रेनें विदेशों में या फिल्मों में देखने को मिलती थी, अब वही ट्रेनें छत्तीसगढ़ की पटरियों पर दौड़ती हुई नजर आएंगी।
विदित हो कि वंदे भारत ट्रेन भारत की सबसे तेज दौड़ने वाली ट्रेन है। महज 52 सेकेंड में 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेने वाली इस ट्रेन को 130 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलाया गया, जिसे भविष्य में बढ़ाकर 200 किमी प्रति घंटा करने की योजना है। यह ट्रेन पूरी तरह से वातानुकूलित है और इसमें स्वचालित गेट हैं। सुरक्षा के लिहाज से इस ट्रेन में सीसीटीवी भी लगाए गए हैं. इस ट्रेन के लगेज रैक में एलईडी डिफ्यूज लाइट्स हैं, जो अक्सर विमानों में लगाई जाती हैं।
छत्तीसगढ़ में डोंगरगढ़ से लेकर बिलासपुर तक प्रत्येक स्टॉपेज में भाजपा नेताओं ने इस ट्रेन का स्वागत किया । भाजपा नेताओं ने कहा ऐसी अद्भुत ट्रेन की सौगात मोदी जी ने हमें दी है उसके लिए हमें उनका दिल से धन्यवाद करना चाहिए।
दुर्ग स्टेशन पर लोकसभा क्षेत्र सांसद विजय बघेल, राज्यसभा सांसद सुश्री सरोज पांडेय, व भाजपा दुर्ग जिला अध्यक्ष जितेंद्र वर्मा, भिलाई नगर रेलवे स्टेशन व भिलाई पावर हाउस रेलवे स्टेशन में जिलाध्यक्ष ब्रजेश बिचपुरिया, सरस्वती नगर रेलवे स्टेशन, रायपुर रेलवे स्टेशन एवं कॉलोनी रेलवे स्टेशन में रायपुर सांसद सुनील सोनी, पूर्व मंत्री व प्रदेश प्रवक्ता राजेश मूणत, जिलाध्यक्ष जयंती पटेल, तिल्दा रेलवे स्टेशन में रायपुर ग्रामीण जिलाध्यक्ष अभिनेष कश्यप, गुलाब टिकारिया, भाटापारा रेलवे स्टेशन में विधायक शिवरतन शर्मा व जिलाध्यक्ष डॉ. सनम जांगड़े, बिल्हा रेलवे स्टेशन में विधायक धरमलाल कौशिक व प्रदेश उपाध्यक्ष भूपेन्द्र सवन्नी, दाधा पारा रेलवे स्टेशन एवं बिलासपुर रेलवे स्टेशन में पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल, पूर्व मंत्री विधायक पुन्नु लाल मोहले, विधायक रजनीश सिंह, विधायक डा. कृष्णमूर्ति बांधी व जिलाध्यक्ष रामदेव कुमावत सहित हजारों की संख्या में भाजपा कार्यकर्ताओं ने वंदे भारत एक्सप्रेस का स्वागत किया।