रायपुर। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व लोरमी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी अरुण साव ने गंगाजल पर जीएसटी के नाम पर झूठ बोलकर भ्रम फैलाने के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर जमकर हमला बोला है। श्री साव ने सवाल किया कि जब गंगाजल पर जीएसटी लगा ही नहीं है तो मुख्यमंत्री बघेल ने यह झूठ क्यों बोला? सत्ता-लोलुपता में कांग्रेस और उसके मुख्यमंत्री आखिर और कितना झूठ बोलकर प्रदेश की जनता को बरगलाने का काम करेंगे? यह झूठ कांग्रेस के राजनीतिक पतन और मुख्यमंत्री बघेल के मानसिक दीवालिएपन की पराकाष्ठा है। सीएम बघेल और कांग्रेस के मिथ्याचार के मनोरोग का इलाज प्रदेश की जनता आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा की पूर्ण बहुमत की सरकार बनाकर करेगी और छत्तीसगढ़ को कांग्रेस और झूठ शिरोमणि बघेल के झूठ से मुक्त प्रदेश बनाएगी। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री साव ने कहा कि भूपेश बघेल और कांग्रेस ने पहले गंगाजल की झूठी कसम खाई और अब गंगाजल पर जीएसटी के नाम से झूठ फैलाया। ऐसा प्रतीत हो रहा है कि मुख्यमंत्री बघेल को मिथ्या प्रलाप करने की बहुत बुरी लत लगी हुई है। भूपेश बघेल रोज नया झूठ बोलकर अपने ही झूठ की होड़ में खुद तो लगे ही हैं, कांग्रेस के बाकी नेताओं को भी उन्होंने झूठ फैलाने के धत्कर्म में जुटा दिया है। श्री साव ने कहा कि गंगाजल हाथ में लेकर सौगंध खाने के बाद पिछले चुनाव में किए गए वादे भूपेश सरकार ने पूरे नहीं किए। झूठ बोलकर, वादाखिलाफी कर, प्रदेश के हर वर्ग के साथ धोखाधड़ी और छलावा करके गंगाजल की पवित्रता को मुख्यमंत्री बघेल बार-बार न केवल चुनौती दे रहे हैं अपितु लगातार झूठ बोलने का काम भी कर रहे हैं। इससे यह पता चलता है कि भूपेश बघेल और कांग्रेस की न सनातन के प्रति श्रद्धा है और न ही गंगाजल के प्रति।