*प्रदेश किसान मोर्चा का बैठक संपन्न * *सभी धान खरीदी केंद्रों पर तैनात रहेंगे किसान मितान* *बेमौसम बारिश से फसल चौपट शीघ्र मुआवजा दे सरकार * *राज्यपाल के नाम ज्ञापन 22 नवंबर को सौंपेंगे*
प्रदेश भाजपा किसान मोर्चा का आज आवश्यक बैठक (वर्चुअल) रखी गई थी जिसमें प्रदेश पदाधिकारी कार्य समिति के सदस्य एवं जिला के अध्यक्ष महामंत्री शामिल हुए । इस बैठक की अध्यक्षता मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष श्याम बिहारी जायसवाल ने किया व मुख्य वक्ता के रूप में भाजपा किसान मोर्चा के राष्ट्रीय मंत्री एवं छत्तीसगढ़ प्रभारी बजरंगी प्रसाद यादव थे । बैठक को प्रारंभ करते हुए प्रदेश अध्यक्ष श्याम बिहारी जयसवाल ने किसान मोर्चा द्वारा विगत 3 माह में किए गए कार्य का वृत प्रस्तुत किया उन्होंने कहा कि राज्य सरकार का रवैया किसान विरोधी है धान खरीदी में एक माह विलंब करने से किसानों को भारी नुकसान का सामना करना पड़ रहा है बेमौसम बारिश से खुले में रखे किसानों के धान को नुकसान हुआ है जिसका मुआवजा किसानों को शीघ्र देने 22 नवंबर को प्रदेश भर में किसान मोर्चा राज्यपाल के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपेंगे।
श्री जायसवाल ने राज्य सरकार से मांग की है कि विगत 2 वर्ष के बाकी बोनस तथा केंद्र सरकार द्वारा एमएसपी में लगातार किए गए वृद्धि के अनुपात में किसानों का धान 2800 ₹ में खरीदने को कहा। किसान मोर्चा द्वारा प्रदेश के सभी धान खरीदी केंद्र में 10 सदस्यीय किसान मितान दल का गठन किया जायेगा जो कि कर लगातार निगरानी करने तथा किसानों को हर तरह से सहयोग करने तैनात रहेगी। उन्होंने सभी जिलाध्यक्ष से मंडल कार्यसमिति बैठक आगामी 25 नवंबर तक अनिवार्य रूप से कराने कहा ।
बैठक में उपस्थित राष्ट्रीय मंत्री एवं प्रदेश प्रभारी बजरंगी प्रसाद यादव ने प्रदेश किसान मोर्चा द्वारा लगातार सक्रिय रूप से किए गए कार्य की सराहना किया तथा उन्होंने राज्य सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाया है छत्तीसगढ़ धान का कटोरा है चुनाव पूर्व किए गए अपना वादा निभाते हुए सरकार किसानों का एक-एक दाना धान खरीदे राज्य सरकार किसानों को छलना बंद करें किसान मोर्चा हमेशा किसानों के साथ है ।उन्होंने सभी पदाधिकारियों को नमो ऐप डाउनलोड करने तथा मंडल एवं शक्ति केंद्र स्तर पर भी इसका विस्तार करने को कहा साथ ही प्रत्येक माह के चौथे रविवार को देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मन की बात कार्यक्रम को किसानों के साथ चौपाल लगाकर सुनने कहा।
आज के बैठक का संचालन प्रदेश महामंत्री द्वारिकेश पांडेय ने किया तथा आभार युधिष्ठिर चंद्राकर ने किया उपरोक्त जानकारी देते हुए मोर्चा के प्रदेश मीडिया प्रभारी अजय साहू ने बताया है इस बैठक में प्रमुख रूप से प्रदेश के वरिष्ठ उपाध्यक्ष आलोक सिंह ठाकुर चंदन साहू मनोज शर्मा पवन साहू सहित अनेक पदाधिकारी उपस्थित थे ।