भूपेश सरकार तुष्टीकरण की क्षुद्र मानसिकता से ग्रस्त और छत्तीसगढ़ की जनता सांप्रदायिक तुष्टीकरण से त्रस्त : ठाकुर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर रायपुर आने के बाद भाजपा प्रत्याशी गागड़ा के नामांकन पत्र दाखिले के लिए आयोजित रैली में शामिल हुए पत्रकारों से चर
रायपुर। केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण, खेल और युवा मामलों के मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने कहा है कि आज छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में जो चुनावी माहौल बना है, इसके पीछे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार द्वारा छत्तीसगढ़ के विकास के लिए दी गई सहायता प्रमुख वजह है। श्री ठाकुर ने कहा कि एक के बाद एक बड़े प्रोजेक्ट छत्तीसगढ़ को दिए जा रहे हैं। इसी प्रकार धान की खरीदी के लिए केंद्र सरकार द्वारा 1 लाख करोड़ रुपए से अधिक की राशि उपलब्ध कराई गई है।
केंद्रीय मंत्री श्री ठाकुर शुक्रवार को रायपुर पहुँचने के बाद विमानतल पर पत्रकारों से चर्चा के दौरान प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर तुष्टीकरण की राजनीति करने का आरोप लगाया और कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार तुष्टीकरण की क्षुद्र मानसिकता से ग्रस्त है और छत्तीसगढ़ की जनता भूपेश सरकार के सांप्रदायिक तुष्टीकरण से त्रस्त है। श्री ठाकुर ने दो टूक कहा कि देश भर में सबसे भ्रष्ट सरकार की बात करें तो वह छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार है। ये 'खाऊ' सरकार दिल्ली के अपने 'खानदानी' नेताओं के लिए एटीएम (ऑल टाइम मनी) बन गई है। छत्तीसगढ़ में तो कहा जाता है कि 'भू-पे' करो। इस 'भू-पे' का साफ मतलब है कि कांग्रेस की तिजोरी छत्तीसगढ़ में किए जा रहे भ्रष्टाचार के पैसे से भरी जा रही है; चाहे वह खनन माफिया हो या शराब माफिया हो, तबादला माफिया हो, रेत माफिया हो। अब छत्तीसगढ़ की जनता इन माफियाओं की सरकार से मुक्ति पाना चाहती है।
विदित रहे, केंद्रीय मंत्री श्री ठाकुर शुक्रवार को रायपुर पहुँचने के बाद भाजपा प्रत्याशी व पूर्व मंत्री महेश गागड़ा के नामांकन पत्र दाखिले के लिए आयोजित रैली में शामिल हुए।