छत्तीसगढ़ में स्वच्छ और ईमानदार भाजपा की सरकार बनेगी , कांग्रेस की घोटालेबाज सरकार का जाना तय हो चुका: जेपी नड्डा
रायगढ़ की सभा में बोले भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष
 
रायगढ़। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने आज रायगढ़ विधानसभा क्षेत्र में आयोजित आमसभा को संबोधित करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ से कांग्रेस की घोटालेबाज सरकार का जाना तय हो चुका हैं और छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी की स्वच्छ और ईमानदार सरकार बनेगी। आने वाली 17 तारीख को मतदान के दिन हमें अगले पांच वर्षों के लिए निर्णय लेना है।जहां कांग्रेस होगी वहां भ्रष्टाचार  होगा अत्याचार होगा , विकास की जगह विनाश होगा। भूपेश बघेल की सरकार लूट और धोखे की सरकार है भोली भाली जनता को गुमराह करने वाले की सरकार है इसको यहां से जाना ही होगा। रायगढ़ विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी हरिचंद राठिया को आप सबको जिताना है और पूरे छत्तीसगढ़ में कमल खिलाना है। श्री नड्ढा ने आगे कहा कि भूपेश बघेल ने हाथों में गंगाजल लेकर शराब बंदी करने का वादा किया था शराब बंदी तो नहीं हुई पर दो हजार करोड़ रुपए का शराब घोटाला ज़रूर कर दिया। कोल घोटाला , चावल घोटाला , गोठान में घोटाला , डी एम एफ में घोटाला, और तो और गोबर में घोटाला...? ऐसी घोटालेबाज सरकार को छत्तीसगढ़ से उखाड़ फेंकना है। सत्ता पाने सट्टे बाजी में भी घोटाला कर दिया। असीम दास नामक व्यक्ति ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को 508 करोड़ रूपए देने की बात बोली है बिजली बिल आधा करने वादा किया था ,बेरोजगारों को नौकरी और भत्ता देने बोला पूरा हुआ क्या....? महिलाओं को हर साल 4 सिलेंडर मुफ्त देने का वादा भी किया था मिला क्या ...? 16 लाख परिवारों का प्रधानमंत्री आवास छीन ली।। ये जनता विरोधी सरकार हैं। छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी ने जो मोदीजी की गारंटी दी है उसमें छत्तीसगढ़ के किसानों का धान प्रति एकड़ 21 क्विंटल 3100 रुपए की दर से खरीदा जायेगा। तेंदूपत्ता संग्राहकों को 5500 रूपया मानक बोरा और 4500 रूपया बोनस भी मिलेगा। विवाहित महिला को 12 हजार की राशि प्रतिवर्ष दी जाएगी। पीएससी को पारदर्शी बनाया जाएगा। युवाओं को रोजगार देना शामिल हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा नेशनल हेल्थ मिशन के तहत आपके क्षेत्र को 3 सौ करोड़ रुपए दिए गए। धर्मजयगढ़ में कॉलेज की नई बिल्डिंग के लिए राशि आवंटित की गई । श्री नड्ढा ने केंद्र से मिलने वाली सुविधाओं और योजनाओं की जानकारी भी आमसभा  में उपस्थित जनसमुदाय को दी