अखण्ड भारत की परिकल्पना के सूत्रधारों में पं.श्यामा प्रसाद मुखर्जी अग्रणी :- बृजमोहन अग्रवाल भाजपा ने डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती संगठन महापर्व की तरह मनाया पूरे सप्ताह होंगे कार्यक्रम श्यामा प्रसाद मुखर्जी जयंती पर राजधानी में भाजपा ने उनकी आदम-
6 जुलाई शनिवार को महान शिक्षाविद्, चिन्तक,विचारक एवं भारतीय जनसंघ के संस्थापक "डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी " की जयंती भारतीय जनता पार्टी द्वारा हर्ष के साथ मनाई जाती है , इस अवसर पर भाजपा द्वारा संगठन आधारित विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है पूरे देश में पंडित मुखर्जी की जयंती विशेष तौर पर मनाई जाती है इसी कड़ी में भाजपा रायपुर शहर जिला द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया ।
अलग अलग कार्यक्रमों में भाजपा के वरिष्ठ नेता गण रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल , छत्तीसगढ़ शासन के मंत्री केदार कश्यप , विधायक गण राजेश मूणत , पुरंदर मिश्रा आयोजित कार्यक्रमों में उपस्थित रहे इसी तिथि से भाजपा का संगठन पर्व प्रारंभ होने जा रहा है जिसके तहत पूरे सप्ताह विभिन्न संगठनात्मक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे जो संगठन को मजबूत करने में अहम भूमिका निभाएंगे जिसे हम हर्षोल्लास के साथ पार्टी में नए कार्यकर्ताओं को जोड़कर संगठन को और मजबूत करेंगे।
भाजपा रायपुर जिला द्वारा श्यामा प्रसाद मुखर्जी जयंती पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया प्रातः 10:00 बजे- श्यामा प्रसाद मुखर्जी शारदा चौक पर उनकी प्रतिमा में माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें स्मरण किया गया ।
प्रातः 11: 00 बजे-जिला कार्यालय एकात्म परिसर में तैलचित्र पर माल्यार्पण,पुष्पांजलि अर्पित की गई एवं उनके सामाजिक और राजनीतिक जीवन पर विस्तृत उद्बोधन रायपुर लोकसभा सांसद बृजमोहन अग्रवाल और वरिष्ठ भाजपा नेता सच्चिदानंद उपासने ने कार्यकर्ताओ को दिया ,
रायपुर लोकसभा सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने इस अवसर पर कार्यकर्ताओ को संबोधित करते हुए कहा की
राष्ट्रोत्थान व सेवा भाव को आधार बनाकर भारतीय जनसंघ की स्थापना करने वाले परम श्रद्धेय डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी की जयंती पर उन्हें हम सभी की ओर से कोटि कोटि नमन , समतामूलक समाज व अखंड भारत की संकल्पना के पोषक आपके विचार "आत्मनिर्भर भारत" के निर्माण में अत्यंत अनुसरणीय हैं एवं कालांतर तक उनका अनुसरण कर हम मां भारती के वैभव को वैश्विक पटल पर उदयीमान करने अपना सम्पूर्ण योगदान देते रहेंगे ।
उन्होंने अपने उद्बोधन के अंत में कार्यकर्ताओ के बीच जोरदार नारा लगाया ।
"जहाँ बलिदान हुए मुखर्जी
वह कश्मीर हमारा है "
सच्चिदानंद उपासने ने उनके जीवन काल पर विस्तृत प्रकाश डाला उन्होंने कार्यकर्ताओ के समक्ष कहा की
6 जुलाई 1901 को कलकत्ता के अत्यन्त प्रतिष्ठित परिवार में डॉ॰ श्यामाप्रसाद मुखर्जी जी का जन्म हुआ। उनके पिता सर आशुतोष मुखर्जी बहुमुखी प्रतिभा के धनी थे एवं शिक्षाविद् के रूप में विख्यात थे। डॉ॰ मुखर्जी ने 1917 में मैट्रिक किया तथा 1921 में बी०ए० की उपाधि प्राप्त की। 1923 में लॉ की उपाधि अर्जित करने के पश्चात् वे विदेश चले गये और 1926 में इंग्लैण्ड से बैरिस्टर बनकर स्वदेश लौटे। अपने पिता का अनुसरण करते हुए उन्होंने भी अल्पायु में ही विद्याध्ययन के क्षेत्र में उल्लेखनीय सफलताएँ अर्जित कर ली थीं। 33 वर्ष की अल्पायु में वे कलकत्ता विश्वविद्यालय के कुलपति बने। इस पद पर नियुक्ति पाने वाले वे सबसे कम आयु के कुलपति थे। एक विचारक तथा प्रखर शिक्षाविद् के रूप में उनकी उपलब्धि तथा ख्याति निरन्तर आगे बढ़ती गयी आज उनकी जयंती पर हम सभी उस बहुमुखी प्रतिभा को बारंबार नमन करते हैं ।
रायपुर के डीडी नगर में दोपहर वृक्षारोपण कार्यक्रम रखा गया
" एक पेड़ मां के नाम " के तहत जिसमे छत्तीसगढ़ शासन के मंत्री केदार कश्यप एवं रायपुर पश्चिम विधायक राजेश मूणत उपस्थित रहे इस अवसर पर केदार कश्यप ने कहा की वृक्ष है तो हमारा कल है अन्यथा भविष्य का समय विकराल है हम सभी को पूर्ण जिम्मेदारी लेते हुए प्रतिवर्ष एक वृक्ष आवश्यक लगाना चाहिए जिसमे वृक्षारोपण से लेकर उसके पूर्ण वृक्ष बनने तक उसका पालन पोषण हमारी जिम्मेदारी हो ताकि हमारा आने वाला कल सुरक्षित और प्रकृति संरक्षण से परिपूर्ण हो ।
जयंती भाई पटेल ने पार्टी के सभी जेष्ठ-श्रेष्ठ देवतुल्य कार्यकर्ता बंधुओ से सभी कार्यक्रमों में उपस्थीति के लिए आभार प्रदर्शित किया एवं कहा की स्व. पं. श्यामा प्रसाद मुखर्जी का जीवन हर भारतीय के लिए अनुसरणीय है उन्होंने भारत को अखण्ड बनाए रखने जिसमे कश्मीर प्रमुख है के लिए अपने प्राणों की आहुति दे दी उनकी जयंती पर भाजपा परिवार उन्हें कालांतर तक स्मरण करता रहेगा एवं उनके पदचिन्हों पर चलकर राष्ट्र निर्माण और अखंडता के लिए सदैव संकल्पित रहेगा।
मंडलों में भी पंडित श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी की जयंती पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए ।